img-fluid

Diabetes: सुबह जागते ही जब शरीर देने लगे ऐसे इशारे, तो समझों की डायबिटीज के संकेत ?

September 10, 2025

मुंबई। भारत में शायद ही ऐसा कोई शख्स होगा जिसके परिवार या खानदान में किसी को डायबिटीज (Diabetes ) की बीमारी न हो. ये एक आम समस्या बन चुकी है, इंसान के लिए ये किसी साइलेंट किलर (silent killer) से कम नहीं है. मधुमेह होने के बाद अगर सेहत का ख्याल न रखा गया तो शरीर धीरे-धीरे कमजोर होने लगता है. भले ही काफी लोगों को ये बीमारी जेनेटिक कारणों से हो सकती है, लेकिन आमतौर पर खराब लाइफस्टाइल और अनहेल्दी फूड इसके पीछे जिम्मेदार है. अगर सुबह के वक्त आपके शरीर में कुछ लक्षण नजर आने लगे तो समझ जाएं की ब्लड शुगर लेवल बढ़ चुका है.



1. जी मिचलाना
जब ब्लड शुगर लेवल बढ़ता है तो सुबह जागने के बाद मरीज को जी मिचलाने की शिकायत होने लगती है. ये डायबिटीज होने का एक बड़ा इशारा है. अगर नियमित तौर पर उल्टी का अहसास होने लगे तो ग्लूकोज टेस्ट जरूर करा लें.

2. आंखों से धुंधला नजर आना
कई लोगों को नींद से जागने के बाद आंखों से धुंधला नजर आने लगे तो ये ब्लड शुगर लेवल की वॉर्निंग साइन हो सकती है. दरअसल डायबिटीज की वजह आंखों का लेंस बड़ा होने लगता है, ऐसे में लो विजन की शिकायत होना आम बात है. अगर आप शरीर में ग्लूकोज लेवल को कम कर देंगे तो नजरें फिर से ठीक हो सकती हैं.

3. मुंह सूखना
डायबिटीज के मरीज को अक्सर सुबह उठने के बाद ये महसूस होता है कि उनका मुंह सूखने लगा है. अगर आपको मॉर्निंग टाइम में हद से ज्यादा प्यास की शिद्दत महसूस होने लगे तो तो तुरंत ब्लड शुगर लेवल की जांच करा लें, ये खतरनाक संकेत हो सकता है.

इन इशारों पर भी करें गौर
इन तीन लक्षणों के अलावा डायबिटीज के मरीजों को कुछ और भी इशारे मिल सकते हैं, जिन्हें नजरअंदाज करना एक बड़ी भूल साबित हो सकती है. जैसे थकान बढ़ना, हाथों और पैरों का सुन्न होना और बेहोशी आना शामिल है. अगर इन इशारों को पहचान लेंगे तो कई खतरों से बच जाएंगे.

Share:

  • बुझो तो जाने — आज की पहेली

    Wed Sep 10 , 2025
    10 सितंबर 2025 1. सात छेद उसके तन पर उसकी धुन में खो जाते सब, लेकिन वह है बड़ी सुरीली, मीठी लगती उसकी बोली। उत्तर…..बांसुरी 2. 3 अक्षर से है बन जाती, बहुत दूर तक है आती। हर किसी की प्यास बुझाती, उससे होती है खेती। उत्तर…..नहर 3. सूने पेड़ों पर रहता है, रात में […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved