मुंबई। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) के फैंस काफी एक्साइटेड थे क्योंकि इस साल आलिया (Alia Bhatt) का कान्स फिल्म फेस्टिवल में डेब्यू होने वाला था, लेकिन अब ऐसी खबर आ रही है जिसे सुनकर उनके फैंस थोड़े निराश हो सकते हैं। दरअसल, कहा जा रहा है कि आलिया ने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच इस इवेंट में जाने का प्लान कैंसल कर दिया है।
आलिया वैसे कान्स के ओपनिंग सेरेमनी में शामिल होने वाली थीं, लेकिन मिड डे की रिपोर्ट के मुताबिक एक्ट्रेस ने लास्ट मिनट में प्लान कैंसल कर दिया। यह फैसला आलिया ने भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच लिया। आलिया ने अपना कान्स डेब्यू पोस्टपोन कर दिया।
View this post on Instagram
देश के लिए लिया यह फैसला
रिपोर्ट के मुताबिक आलिया ने फिलहाल देश में रहने का ही फैसला किया। वैसे आलिया को कान्स 2025 की ओपनिंग सेरेमनी अटेंड करना था और वीकेंड पर उन्हें ट्रैवल करना था। लेकिन आलिया का मानना है कि फिलहाल उन्हें अपने देश के लिए खड़े होना है।
आगे कर सकती हैं अटेंड
एक की रिपोर्ट के मुताबिक आलिया बाद में इवेंट को अटेंड कर सकती हैं। कहा जा रहा है कि उनकी टीम डेवलेपमेंट पर ध्यान से नजर रख रही है और अगर सिचुएशन में इम्प्रूवमेंट होता है तो आलिया अपना प्लान रीशेड्यूल कर सकती हैं।
आलिया की फिल्में
आलिया की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट फिल्म जिगरा में नजर आई थीं जो फ्लॉप थी। अब वह अल्फा और लव एंड वार फिल्म में नजर आने वाली हैं। अल्फा में आलिया के साथ शरवरी वाघ लीड रोल में होंगी। वहीं लव एंड वार में आलिया के साथ रणबीर कपूर और विक्की कौशल होंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved