img-fluid

क्या भारत-पाकिस्तान के बीच अमेरिका ने की मध्यस्थता? जानें पर्दे के पीछे क्या हुआ

May 12, 2025

नई दिल्ली. भारत-पाकिस्तान (India-Pakistan) के बीच बढ़े तनाव को कम करने में कहा जा रहा है कि अमेरिका (America) ने मध्यस्थता (mediate) की थी, लेकिन सूत्रों का कहना है कि भारत का इस मामले में स्टैंड क्लियर है और स्पष्ट है कि अमेरिका ने इसमें अपना कोई रोल अदा नहीं किया. सूत्रों के मुताबिक, पहली बार विदेश मंत्री एस जयशंकर और अमेरिकी सीनेटर मार्को रुबियो के बीच 1 मई को बात हुई थी. उस दौरान अमेरिका को सूचित किया गया कि भारत की मंशा पाकिस्तान पर कड़ा प्रहार करने की है.



भारत ने अपने मैसेज में साफ कहा था कि भारत को किसी की मदद की जरूरत नहीं है. अमेरिका के साथ संपर्क सिर्फ उसी मकसद से बनाए रखे गए थे ताकि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) में भारत को फायदा मिले जहां अमेरिका ने पहलगाम हमले पर बयान जारी करने में समर्थन किया था.

पहले मुनीर से बात, फिर रुबियो ने जयशंकर को किया फोन
जब 10 मई को भारत ने पाकिस्तान के बड़े एयर बेस पर कार्रवाई की, तो अगले ही दिन अमेरिकी मंत्री रुबियो ने सबसे पहले पाकिस्तान सेना प्रमुख आसिम मुनीर से बात की और उसके बाद फिर से जयशंकर से संपर्क किया. विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने, जिन्होंने नाम न छापने की शर्त पर बात की, बताया कि यह कॉल किसी सुलह या ‘ऑफ-रैंप’ के संदर्भ में नहीं थी.

मार्को रुबियो ने पूछा था कि पाकिस्तान फायरिंग बंद करने को तैयार है, और क्या भारत इससे सहमत होगा. इसके जवाब में भारत ने कहा कि अगर वे हमला नहीं करेंगे तो हम भी हमला नहीं करेंगे.

‘सीजफायर’ पर डोनाल्ड ट्रंप ने किया था ऐलान
भारत-अमेरिका के बीच ‘सीजफायर’ को लेकर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मध्यस्थता की बात कही थी. उन्होंने अपने सोशल पोस्ट में कहा था कि अमेरिका की मध्यस्थता की वजह से भारत-पाकिस्तान तनाव कम करने के लिए राजी है. उन्होंने दोनों देशों के नेताओं की सराहना भी की थी.

पाकिस्तान के खिलाफ भारत का अगला कदम!
ताजा जानकारी के मुताबिक, भारत संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में आतंकवाद के पाकिस्तान के साथ संबंधों को दिखाने के लिए नए सबूत लेकर एक प्रतिनिधि मंडल भेजने जा रहा है. अगली सप्ताह UNSCR 1267 संधि समिति की बैठक होने वाली है, जहां भारत इस मामले को विशेष रूप से उठाएगा.

Share:

  • पुलवामा पर अपनी पोल खोलने वाले पाक सेना अफसर का नया दावा, कहा- हमने भारत को 6-0 से…

    Mon May 12 , 2025
    नई दिल्‍ली । पुलवामा हमले(pulwama attack)पर अपने ही मुल्क पाकिस्तान(Pakistan)की साजिश को बेनकाब कर चुके पाकिस्तानी वायुसेना(pakistan air force)के एयर वाइस मार्शल(Air Vice Marshal)औरंगजेब अब एक और सनसनीखेज दावा लेकर सामने आए हैं। पाकिस्तान में संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान औरंगजेब ने दावा करते हुए कहा कि “भारत के खिलाफ हमारी एयरफोर्स को 6-0 की […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved