img-fluid

‘अमेरिकी पापा ने वॉर रुकवा दी क्या?’ संघर्षविराम पर ट्रंप के बयान पर कांग्रेस की विवादित टिप्पणी

May 14, 2025

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सऊदी अरब में एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष विराम के लिए मध्यस्थता कराने का श्रेय लिया। इस पर कांग्रेस ने विवादित टिप्पणी की और कहा कि प्रधानमंत्री मोदी और विदेश मंत्री एस जयशंकर को इस बारे में बताना चाहिए कि क्या उन्होंने अमेरिका के दबाव में देश के सुरक्षा हितों को गिरवी रख दिया? कांग्रेस के संचार प्रभारी जयराम रमेश ने कहा कि ‘कुछ दिन पहले हमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से पाकिस्तान के साथ संघर्ष विराम का पता चला। अब कल सऊदी अरब में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में राष्ट्रपति ट्रंप ने खुलासा किया कि उन्होंने संघर्षविराम के लिए व्यापार प्रतिबंध की धमकी दी थी।’


जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि ‘इस बारे में बातूनी प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री का क्या कहना है? क्या उन्होंने अमेरिकी दबाव में भारत के सुरक्षा हितों को गिरवी रख दिया?’ बीते साल भाजपा ने इस बात को खूब प्रचारित किया था कि प्रधानमंत्री मोदी ने रूस-यूक्रेन वॉर रुकवा दी। इसके लिए एक विज्ञापन भी तैयार कराया, जिसमें दिखाई दिया कि एक लड़की ने अपने पिता से कहा कि ‘मैंने कहा था ना कि कैसी भी परिस्थिति हो, मोदी जी हमें घर ले आएंगे, वॉर रुकवा दी पापा और फिर हमारी बस निकाली पापा’। इस पर तंज कसते हुए जयराम रमेश ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा कि ‘अमेरिकी पापा ने वॉर रुकवा दी क्या?’

Share:

  • चरक अस्पताल के ब्लड बैंक में खून की कमी

    Wed May 14 , 2025
    1500 यूनिट स्टोरेज की क्षमता, लेकिन अभी 100 यूनिट ही बचा उज्जैन। जिला अस्पताल की ब्लड बैंक की क्षमता 1500 यूनिट ब्लड की है, यानी इतना ब्लड स्टोरेज किया जा सकता है लेकिन यहाँ इन दिनों केवल 100 यूनिट ही ब्लड उपलब्ध है जिसमें भी निगेटिव ग्रुप के ब्लड यहाँ उपलब्ध ही नहीं है। ऐसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved