img-fluid

क्या अश्नीर ग्रोवर ने बिग बॉस होस्ट सलमान खान को मारा ताना ?

September 12, 2025

मुंबई। अश्नीर ग्रोवर (Ashneer Grover) इन दिनों अपने शो राइज एंड फॉल को लेकर छाए हुए हैं। वह शो के होस्ट हैं और इसमें कई सेलेब्स कंटेस्टेंट्स (Celebs Contestants) बनकर गए हैं। अब अश्नीर ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि रिएलिटी शो कंटेस्टेंट्स के लिए ज्यादा होना चाहिए ना कि किसी स्टार के लिए जो उसे होस्ट कर रहा है। अश्नीर के इस स्टेटमेंट से सब यही अनुमान लगा रहे हैं कि कहीं उन्होंने सलमान के लिए तो ये तंज नहीं कसा।

क्या बोले अश्नीर

सलमान खान और अश्नीर ग्रोवर के बीच कुछ खास बॉन्ड नहीं है। शोशा से बात करते हुए अश्नीर ने कहा, ‘रिएलिटी शोज कंटेस्टेंट्स के लिए होना चाहिए, लेकिन भारत में हमारे कई बड़े शो हैं जिसमें कई बड़े स्टार हैं। इस वजह से वह शो उनको लेकर ज्यादा हो जाता है, ना कि कंटेस्टेंट्स को लेकर। लेकिन फैक्ट यह है कि कौन इसमें घंटे लगा रहा है? भाई आप तो एक वीकेंड में आ रहे हो। जो 24 घंटे लगे हैं वो तो कंटेस्टेंट्स लगे हैं न।’



हालांकि उन्होंने इस दौरान सलमान का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके स्टेटमेंट से सब यही अनुमान लगा रहे हैं कि बात सलमान की हो रही है क्योंकि वही वीकेंड में होस्ट करते हैं।

अश्नीर ने आगे कहा, ‘जो पावर है बैलेंस का वो कंटेस्टेंट्स के पास ही जाना चाहिए। ना कि कोई और उसे हाइजैक कर ले जो सिर्फ वीकेंड पर आता हो।’
बिग बॉस में सलमान ने मारे थे ताने

बता दें कि एक बार अश्नीर बिग बॉस शो में गेस्ट बनकर गए थे। उस दौरान सलमान ने अस्नीर की क्लास लगा दी थी क्योंकि अश्नीर ने अपने शो में सलमान के खिलाफ बोला था।

शो के टेलिकास्ट होने के बाद अश्नीर ने ट्वीट किया था, ‘आशा है आपको वीकेंड का वार पसंद आया हो। सलमान जानते हैं बिग बॉस में क्या काम करता है। मैंने हमेशा सलमान की तारीफ की है। कभी उनको लेकर गलत नहीं कहा है।’

Share:

  • पंजाब के 15 युवाओं को नौकरी के झांसे में रूस ले गए, यूक्रेन युद्ध में फंसे, दलालों पर कार्रवाई जारी

    Fri Sep 12 , 2025
    नई दिल्‍ली । रूस-यूक्रेन युद्ध (Russia–Ukraine War)में पंजाब (Punjab)और हरियाणा(Haryana) के युवाओं को फंसाने की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। कई परिवारों ने केंद्र और राज्य सरकारों(State Governments) पर आरोप लगाया है कि वे ट्रैवल एजेंटों(Travel Agents) और मानव तस्करों(Human traffickers) पर नकेल कसने में नाकाम रहे हैं, जो नौकरी का झांसा देकर युवाओं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved