img-fluid

डोनाल्ड ट्रंप ने पोप का उड़ाया मजाक? अमेरिकी राष्ट्रपति के ताजा पोस्ट पर हुआ विवाद

May 03, 2025

वॉशिंगटन. अमेरिकी (American) राष्ट्रपति (President) डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) सत्ता में आने के बाद से किसी न किसी कारण से लगातार चर्चा में बने हुए हैं। अब उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया है, जिससे बड़ी संख्या में लोग नाराज हो गए हैं। दरअसल उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर अपनी एक इमेज पोस्ट की है। यह एआई जेनरेट इमेज है, जिसमें डोनाल्ड ट्रंप ईसाइयों को सबसे बड़े धर्मगुरु पोप की वेशभूषा में नजर आ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि बीते हफ्ते ही पोप फ्रांसिस का निधन हुआ है, जिससे ईसाई समुदाय के लोग दुखी हैं। ऐसे वक्त में ट्रंप द्वारा खुद को पोप दिखाने पर विवाद हो गया है।


ट्रंप की तस्वीर से नाराज हुए सोशल मीडिया यूजर्स
गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में अपने एक बयान में मीडिया से बात करते हुए मजाक में कहा था कि ‘मैं पोप बनना चाहता हूं। ये मेरी पहले नंबर की इच्छा है।’ अब ट्रंप ने पोप की वेशभूषा में अपनी एआई जेनरेट इमेज पोस्ट करके कई लोगों को नाराज कर दिया है। सोशल मीडिया यूजर्स ने इसे पोप जैसे धार्मिक शीर्ष पद का मजाक उड़ाने के तौर पर देखा है। वहीं कुछ ने इसे व्यंग्य से जोड़कर देखा है और ट्रंप की सराहना की है। एक यूजर ने ट्रंप की तस्वीर पर नाराजगी जताते हुए कहा कि यह कैथोलिक ईसाइयों को अपमान है।

Share:

  • "उसने मेरा साथ...", यौन उत्पीड़न के मामले में गवाही देते हुए छलके अभिनेत्री के आंसू

    Sat May 3 , 2025
    डेस्क। हॉलीवुड के पूर्व दिग्गज निर्माता हार्वे वीनस्टीन के खिलाफ चल रहे यौन उत्पीड़न के मुकदमे में एक पीड़िता ने कोर्ट में भावुक होकर अपना पक्ष रखा। 48 वर्षीय मिरियम हेली (मिमी हेली) ने शुक्रवार (2 मई) को गवाही देते हुए कहा, “उसने मुझ पर हमला किया, मैंने नहीं।” यह कहते हुए उनकी आंखों से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved