img-fluid

क्या सामंथा ने पब्लिक किया राज के साथ अपना रिलेशन? फैंस बोले…

May 15, 2025

मुंबई। सामंथा रुथ प्रभु (Samantha Ruth Prabhu) का नाम कुछ दिनों से फिल्ममेकर राज निदिमोरु के साथ जुड़ रहा है। अब दोनों के रिलेशन (Relation) की खबरें एक बार फिर सुर्खियों में आ गई है। दरअसल, एक्ट्रेस हाल ही में फिल्म शुभम  (Shubham) के जरिए प्रोड्यूसर बनी हैं और उन्होंने अब राज के साथ फोटोज शेयर की हैं। बस इसी के बाद से दोनों की डेटिंग की चर्चा होने लगी है।

सामंथा-राज दिखे क्लोज
एक फोटो में आप देखेंगे कि सामंथा, राज के साथ नजर आ रही हैं और बाकी की टीम फिल्म बैनर के साथ नजर आ रही है। लेकिन दूसरी फोटो में दोनों की एक कोजी सेल्फी है जिसमें सामंथा ने राज के कंधे पर सिर रखा है जिससे दोनों के क्लोज बॉन्ड पर चर्चा हो रही है। फोटोज शेयर कर सामंथा ने लिखा, थैंक्यू फिल्म देखने के लिए और हमारे साथ शुभम सेलिब्रेट करने के लिए। हमारा पहले स्टेप में दिल भर गया है।

वैसे इससे पहले पिछले महीने ही सामंथा और राज को साथ में तिरुपति बालाजी मंदिन में साथ में स्पॉट किया गया था। दोनों ट्रेडिशनल लुक में नजर आ रहे थे।


दोनों का साथ में काम
सामंथा और राज के प्रोफेशनल एसोसिएशन की शुरुआत द फैमिली मैन सीजन 2 से हुई जहां उनके किरदार राजी को काफी पसंद किया गया था। इसके बाद दोनों सिटाडेल हनी बनी में साथ में काम करते दिखे और अब दोनों दोबारा रक्त ब्रह्मांड और द फैमिली मैन सीजन 3 में भी साथ काम करने वाले हैं।

वैसे बता दें कि सामंथा के फैंस एक्ट्रेस के लिए काफी खुश हैं। नागा चैतन्य से तलाक के बाद से सामंथा काफी अकेली थीं और अब फैंस भी चाहते हैं कि वह जल्द पर्सनल लाइफ में सेटल हो जाएं।

Share:

  • शुभांशु शुक्ला की इस माह अंतरिक्ष यात्रा स्‍थगित, अब जून में लॉन्च होगा एक्सियॉम मिशन

    Thu May 15 , 2025
    नई दिल्‍ली । भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला (Shubhanshu Shukla) की इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (ISS) के लिए ऐतिहासिक यात्रा को स्थगित कर दिया गया है। नासा (NASA) और निजी अंतरिक्ष कंपनी एक्सियॉम स्पेस द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित एक्सियॉम मिशन 4 (एक्स-4) के तहत यह मिशन अब 8 जून […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved