मुंबई। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म किंग (King) को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) समेत बॉलीवुड के कई बड़े सितारे नजर आएंगे। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि ये वीडियो किंग के एक गाने का है जो लीक हो गया है। वीडियो में दीपिका-शाहरुख का रोमांस दिखाया गया है। वहीं, वीडियो में शाहरुख और दीपिका का एक किस भी दिखाया गया है। आइए जानते हैं क्या है उस वायरल वीडियो का सच।
जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें शाहरुख खान अपने किंग वाले लुक में नजर आ रहे हैं। वहीं, दीपिका साड़ी और अलग अलग ड्रेस में नजर आ रही हैं। वीडियो में दोनों के बीच का रोमांस देखने को मिल रहा है। हालांकि, अब ये साफ है कि ये वीडियो किंग का लीक वीडियो नहीं बल्कि फैनमेड वीडियो है।
किंग में नजर आएंगे ये सितारे
किंग की बात करें तो इस फिल्म में रानी मुखर्जी, शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, अभिषेक बच्चन, जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर और अरशद वारसी जैसे स्टार्स नजर आनेवाले हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved