
नई दिल्ली । रोहित शर्मा(Rohit Sharma) और विराट कोहली(Virat Kohli) ने इंग्लैंड दौरे से ठीक पहले टेस्ट क्रिकेट(Test cricket) से रिटायरमेंट की घोषणा(announcement of retirement) कर दी थी। दोनों के साथ फॉर्म एक समस्या थी, लेकिन जिस कद के दोनों खिलाड़ी थे, वे कभी भी वापसी करने का दम रखते थे। हालांकि, उन्होंने खेल से दूर जाना उचित समझा, लेकिन भारतीय टीम उनकी कमी को इंग्लैंड में महसूस जरूर कर रही है। ये बात खुद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने कही है। उन्होंने विराट और रोहित के रिटायरमेंट पर भी बयान दिया है।
2007 के बाद से भारत इंग्लैंड की सरजमीं पर टेस्ट सीरीज जीतने का सपना संजोए बैठा है, लेकिन ये अब तक संभव नहीं हुआ है। 2021-22 में भारत बहुत करीब आया था, लेकिन रीशेड्यूल टेस्ट मैच में भारत को हार मिली थी और सीरीज बराबरी पर खत्म हुई थी। अब बीसीसीआई ने चुप्पी तोड़ी है कि क्या विराट और रोहित को जबरदस्ती रिटायरमेंट लेने के लिए मजबूर किया गया था या संन्यास का फैसला इन दोनों दिग्गजों का निजी फैसला था? राजीव शुक्ला ने कहा है कि संन्यास लेने का निर्णय खिलाड़ी का अपना होता है और क्रिकेट संस्था में कोई भी उसे यह निर्णय लेने के लिए बाध्य नहीं कर सकता।
रोहित शर्मा ने एक इंस्टा स्टोरी पोस्ट करते हुए रिटायरमेंट लिया था, जबकि विराट कोहली ने इंस्टा पोस्ट के जरिए अपने रिटायरमेंट की जानकारी दी थी। हैरानी की बात ये थी कि दोनों ने आईपीएल से पहले रणजी मैच खेला था। राजीव शुक्ला ने किंग चार्ल्स वाले कार्यक्रम के दौरान एएनआई से बात करते हुए कहा, “मैं एक बार और स्पष्ट कर देना चाहता हूं। हम सभी रोहित शर्मा और विराट कोहली की कमी महसूस कर रहे हैं। रोहित शर्मा और विराट कोहली ने संन्यास लेने का फैसला खुद लिया था। बीसीसीआई की नीति है कि हम किसी भी खिलाड़ी को संन्यास लेने के लिए नहीं कहते। यह उनका अपना फैसला था।”
बीसीसीआई के टॉप ऑफिशियल ने आगे बताया, “उन्होंने (विराट और रोहित) अपनी मर्जी से संन्यास ले लिया है। हम उन्हें हमेशा याद रखेंगे। हम उन्हें हमेशा महान बल्लेबाज मानेंगे। हमारे लिए यह बहुत अच्छी बात है कि वे दोनों वनडे के लिए उपलब्ध हैं।” इंग्लैंड में जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की बात करें तो भारत इस समय 1-2 से पिछड़ गया है, क्योंकि पहला टेस्ट इंग्लैंड ने जीता था, जबकि दूसरा टेस्ट भारत ने जीता था। तीसरा रोमांचक टेस्ट फिर से इंग्लैंड ने जीता है। चौथा टेस्ट अब मैनचेस्टर में एक सप्ताह बाद खेला जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved