img-fluid

उत्तरकाशी के धराली में बादल फटा या टूटी झील? धराली में आए सैलाब पर क्या बोले विशेषज्ञ, जानें

August 07, 2025

नई दिल्‍ली । उत्तरकाशी(Uttarkashi) के धराली गांव में खीरगंगा नदी(Kheerganga River) के सैलाब के साथ आए मलबे में लाशों की खोजबीन (Searching for corpses)जारी है। NDRF के डीआईजी ऑपरेशन मोहसिन शहीदी ने बताया कि 50 लोगों के लापता होने की जानकारी मिली है। इतनी बड़ी संख्या में लोगों के लापता होने के बारे में अधिकारियों का कहना है कि सैलाब इतनी तेजी से आया कि किसी को बचने का मौका तक नहीं मिला। वहीं विशेषज्ञ इस आपदा के लिए बादल फटने की थ्यौरी पर संदेह जता रहे हैं। साथ ही हिमस्खलन, ग्लेशियर टूटने या झील के फटने की संभावना भी जता रहे हैं।


ग्लेशियर टूटा या फूटी झील?

‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की रिपोर्ट के मुताबिक, मौसम विज्ञान और उपग्रह डेटा का अध्ययन करने वाले विशेषज्ञों का कहना है कि धराली गांव में अचानक आई बाढ़ का कारण बादल फटने की जगह ग्लेशियर का टूटना या ऊपर की ओर किसी हिमनद झील का फूटना हो सकता है। इसके साथ ही वैज्ञानिकों ने उन सबूतों की पड़ताल शुरू कर दी है जो संकेत देते हैं कि ऊपर की ओर एक बड़े हिमस्खलन, ग्लेशियर टूटने या झील के फटने से यह विनाशकारी बाढ़ आई होगी।

बादल फटने की थ्यौरी पर सवाल?

स्थानीय लोगों का भी कहना है कि उन्होंने ऐसी जल प्रलय पहली बार देखी है। खीरगंगा नदी में आए सैलाब की स्पीड इतनी तेज थी कि पल भर में ही सब कुछ खत्म हो गया। किसी को संभलने या भाग निकलने का मौका तक नहीं मिला। ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की रिपोर्ट के मुताबिक, मौसम विभाग का भी कहना है कि आपदा के समय के धराली और आसपास के इलाकों में न्यूनतम बारिश दर्ज की गई। ऐसे में बादल फटने की थ्यौरी पर सवाल उठ रहे हैं।

बारिश के आंकड़े नहीं दे रहे बादल फटने की गवाही

मौसम विभाग के आंकड़े बताते हैं कि मंगलवार को हर्षिल में केवल 6.5 मिमी बारिश हुई। बीते 24 घंटों में हर्षिल में केवल 9 मिमी और भटवारी में 11 मिमी बारिश हुई। बारिश का यह आंकड़ा बादल फटने से आने वाली बाढ़ के स्तर से काफी कम है। आईएमडी के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक रोहित थपलियाल का कहना है कि प्रभावित क्षेत्र में 24 घंटों में बहुत हल्की बारिश ही दर्ज की गई। सबसे अधिक बारिश जिला मुख्यालय में मात्र 27 मिमी दर्ज की गई।

ग्लेशियर या झील फटने के संकेत

एक अन्य वरिष्ठ वैज्ञानिक का कहना है कि हर्षिल क्षेत्र में बारिश की इतनी कम मात्रा ऐसी त्रासदी लाने के लिए अपर्याप्त है। यह तबाही ग्लेशियर या झील फटने जीएलओएफ (GLOF, Glacial Lake Outburst Flood) जैसी घटना का संकेत देती है। ‘टाइम्स ऑफ इंडिया’ की रिपोर्ट के मुताबिक, उपग्रह की तस्वीरों ने त्रासदी के स्थल के ठीक ऊपर ग्लेशियरों और कम से कम दो झीलों की मौजूदगी की तस्दीक की है। एक विशेषज्ञ ने कहा कि खीरगंगा धारा के ऊपर एक ग्लेशियर है।

ग्लेशियर के फटने से भी ऐसी जल प्रलय

ऐसे में हिमनद झील फटने या ग्लेशियर के फटने से भी ऐसी तबाही संभव है। विशेषज्ञ ने कहा कि फरवरी 2021 में चमोली के रैनी में हिमस्खलन की वजह से बाढ़ आई थी। इससे ऋषिगंगा जलविद्युत परियोजना तबाह हो गई थी। सैलाब में तपोवन-विष्णुगाड बिजली संयंत्र को गंभीर नुकसान पहुंचा था और त्रासदी में 200 से अधिक लोगों मारे गए थे। उल्लेखनीय है कि केदारनाथ में भी झील फटने के बाद विनाशकारी जलजला आया था।

झील के टूटने से आया हो सकता है मलबा

वहीं एनडीटीवी इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, धराली गांव के ऊपर पहाड़ों पर खीर गंगा नदी का जो कैचमेंट एरिया है वहां ग्लेशियर तालाबों की एक श्रृंखला है। उत्तराखंड की दून यूनिवर्सिटी में भूविज्ञान के विजिटिंग प्रोफेसर एवं भूगर्भ वैज्ञानिक डीडी चुनियाल का कहना है कि संभव है कि संभव है कि ग्लेशियर तालाब या झील के टूटने से भारी मात्रा में पानी, कीचड़ और मलबा तेजी से नीचे की ओर आया हो जिससे ऐसी तबाही मची है। यह आपदा 2013 की केदारनाथ त्रासदी जैसी ही थी।

Share:

  • निमिषा प्रिया केस में 3 लोगों पर रिहाई लटकाने का आरोप, एक विधायक पर भी फोड़ा ठीकरा

    Thu Aug 7 , 2025
    नई दिल्‍ली । यमन(Yemen) में भारतीय नर्स(Indian Nurse) निमिषा प्रिया(Nimisha Priya) पर अब भी मौत की सजा(death sentence) की तलवार लटक रही है। फिलहाल उनकी सजा टाल दी गई है, लेकिन मृतक तलाल आबदो मेहदी के परिवार ने फिर से मांग की है कि जल्दी ही निमिषा प्रिया को मौत की सजा दी जाए। अब […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved