
उज्जैन। पिछले दिनों इंदौर और उज्जैन के कुछ लोगों से खाते खुलवाकर उनके खातों में 5 करोड़ रुपए से अधिक की राशि आई थी और उक्त पूरा घटनाक्रम इंदौर निवासी सौरभ गुप्ता द्वारा अंजाम दिया गया था। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि खबर मिली है कि प्रकरण दर्ज होने और पूरा मामला उजागर होने के बाद आरोपी देश से भाग गया है और उसके दुबई जाने की खबर मिली है। एडिशनल एसपी ने बताया कि 5 करोड़ खाते में डालकर युवक के साथ मारपीट कर मकान इंदौर के व्यक्ति के नाम पर कराए जाने मामले में अब तक मुख्य आरोपी सौरभ गुप्ता पुलिस के हाथ नहीं आया है और उसके इंदौर के पते पर दबिश दी गई लेकिन वह नहीं मिला।
इधर भोला और मांगीलाल निवासी इंदौर को पकड़ा गया है वो भी उसका सही पता नहीं बता पता रहे हैं। टीआई मनीष लोधा ने बताया कि राहुल और भोला के खातों की जाँच की गई तो उनके खातों में 1 करोड़ 80 लाख रुपए डले होने की जानकारी मिली है। दूसरी तरफ सीएसपी पल्लवी शुक्ला पर इस मामले को रफा दफा करने के बदले 5 लाख रुपए की रिश्वत मांगने का आरोप लगा था और मामला पुलिस मुख्यालय तक पहुँचा जहाँ से पल्लवी शुक्ला को पद से हटाकर मुख्यालय पर अटैच कर दिया गया है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved