img-fluid

पता था फिर भी कृतिका ने जानकर की अरमान को रिझाने की कोशिश?

August 05, 2024

मुंबई (Mumbai)। बिग बॉस ओटीटी (Bigg Boss OTT) के इस बार के सीजन में अरमान मलिक ( armaan malik) और उनकी दोनों पत्नियां छाई रहीं। पायल मलिक जहां शुरुआती हफ्ते में ही एविक्ट हो गई थीं वहीं कृतिका (Kritika) सीजन के ग्रैंड फिनाले तक शो में टिकी रहीं। अरमान मलिक ने भी शो में काफी लंबा सफर तय किया। सीजन 3 के दौरान पायल और कृतिका किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बनी रहीं। शो से बाहर आकर कृतिका ने उन तमाम सवालों के जवाब दिए जिन्हें लेकर उन्हें सोशल मीडिया पर घेरा जाता रहा था।



तो क्या जान बूझकर करीब आई थीं कृतिका?
कृतिका को मीडिया राउंड में डायन कहा गया था और उन पर लगातार यह आरोप लगा कि यह जानते हुए अरमान से करीबियां बढ़ाईं कि वो उनकी दोस्त का पति है। बिग बॉस ओटीटी 3 से निकलने के बाद कृतिका से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि आपको पता था कि अरमान आपकी बेस्ट फ्रेंड का पति है फिर भी आप इतनी नजाकत से और इस मंशा के साथ उनसे मिले कि आप चाहती थीं कि अरमान आपको पसंद करें? इस सवाल के जवाब में कृतिका मलिक ने अपनी सफाई देते हुए कहा कि सच कड़वा होता है।

कृतिका मलिक की पति हड़पने पर सफाई
कृतिका मलिक ने इस सवाल के जवाब में कहा, “मैं उस इन्टेंशन से नहीं मिली थी बिलकुल भी। मैंने लोगों को बिलकुल सच कहानी बताई। क्योंकि हम जिस प्लेटफॉर्म पर थे वहां पर सच बोलना पड़ता है। अगर आप सच नहीं बोलेंगे तो लोग आपको पसंद नहीं करेंगे। मैंने सच बताया तो लोगों की नफरत मिली। मुझे पता है कि बहुत सारे लोगों की नफरत अभी भी मिल रही है। लेकिन मैंने अपनी जिंदगी की कहानी सच बताई थी। कहते हैं कि सच कड़वा होता है, तो अब कड़वी चीजें ही हैं। लेकिन जो भी है सच ही बताया।”

कमेंट सेक्शन में क्या बोल रही है पब्लिक?
पापाराजी ने भी इस वीडियो को री-शेयर किया है और सोशल मीडिया पर लोग कृतिका को सपोर्ट करते नजर आए। वहीं कई लोगों ने कृतिका को जमकर लताड़ने की भी कोशिश की है। कमेंट सेक्शन में बहुत से लोगों ने सवाल उठाए हैं कि कृतिका को सब कुछ पता था फिर भी उसने अरमान के करीब जाने की कोशिश की यह अपने आप में बताता है कि उनकी नीयत ठीक नहीं थी। वहीं एक शख्स ने लिखा कि क्या इन ही लोगों ने दो शादियां की हैं। दुनिया में हजारों लोग हैं जिन्होंने एक से ज्यादा शादी की हुई हैं।

Share:

  • MP: पन्ना के गांव बाढ़ की चपेट में, टीकमगढ़-छतरपुर का संपर्क टूटा; ओरछा में अलर्ट

    Mon Aug 5 , 2024
    पन्ना। मप्र (Madhya Pradesh) के शहरों (City) में लगातार हो रही बारिश (Rain) से नदी-नाले उफान पर हैं। कई जगह लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का सिलसिला चल रहा है। पन्ना (Panna) के गांवों से लोगों को निकाला जा रहा है। वहीं बेतवा के किनारे रह रहे लोगों को अलर्ट (Alert) जारी किया गया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved