सामंथा रुथ प्रभु साउथ (Samantha Ruth Prabhu South) सिनेमा की एक प्रमुख अभिनेत्री हैं। समांथा (Samantha) ने ‘यशोदा’, ‘थेरी’, ‘मजिली’, ‘ए आ’, ‘अंजान’, ‘यू टर्न’ और ”पुष्पा” (‘Majili’, ‘A Aa’, ‘Anjaan’, ‘U Turn’ and ‘Pushpa’) जैसी सुपरहिट फिल्मों से दर्शकों का मनोरंजन किया है। अपनी सुंदरता और अभिनय से दर्शकों को मोहित करने वाली सामंथा के प्रशंसकों की लंबी लिस्ट है। हाल ही में समांथा के एक डाई-हार्ट फैन ने उनका मंदिर बनवाया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, आन्ध्र प्रदेश के बापटला अलापडू गांव में एक्ट्रेस का मंदिर बनवाया है। इस मंदिर का समांथा के जन्मदिन यानी 28 अप्रैल को उद्घाटन किया जाएगा। समांथा के इस फैन का नाम संदीप तेनाली है।
जानकारी के मुताबिक सामंथा और उसका यह फैन अभी तक मिले नहीं हैं। संदीप तेनाली ने कहा कि वह सामंथा के प्रत्यूष्य फाउंडेशन के काम से प्रभावित हैं और उनका मंदिर बनवा रहे हैं। सामंथा से पहले देश के अलग-अलग हिस्सों में कई साउथ और बॉलीवुड सेलेब्रिटीज के मंदिर उनके फैंसों ने बनवाए हैं। हंसिका मोटवानी, नयनतारा, अमिताभ बच्चन, सोनू सूद जैसे अभिनेताओं के फैंस ने उनके नाम के मंदिर बनवाए हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved