
तिरुवल्लूर: तमिलनाडु (Tamil Nadu) के तिरुवल्लूर जिले (Tiruvallur District) के नजदीक एक डीजल (Diesel) से भरी मालगाड़ी (Goods Train) में अचानक भीषण आग (Fire) लग गई. आग लगने के बाद ट्रेन को तुरंत रोका गया. हादसे के कारण कई डीजल टैंकरों में आग फैल गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई. आग की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि चारों ओर धुएं का गुबार छा गया और आसमान धुएं से ढक गया. इस भयानक घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
वहीं, सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है. एनडीआरएफ (NDRF) की दो टीमें घटनास्थल पर पहुंची हैं. फिलहाल राहत और बचाव कार्य जारी है और आग के कारणों की जांच की जा रही है.
तिरुवल्लुर के पास आज सुबह एक मालगाड़ी के चार डिब्बों में अचानक आग लग गई. रेलवे के अनुसार, यह मालगाड़ी डीजल लेकर मनाली से तिरुपति जा रही थी. आग की लपटों में चार डिब्बे बुरी तरह से आ गए, जबकि बचे डिब्बों को समय रहते अलग कर लिया गया. घटना के तुरंत बाद रेलवे और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं और आग बुझाने का कार्य शुरू किया. राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved