img-fluid

डीजल की कीमतों में फिर हुआ 27 पैसे प्रति लीटर तक का इजाफा

September 27, 2021

नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार (international market) में कच्चे तेल की कीमत (crude oil price) में तेजी का असर घरेलू बाजार में दिखने लगा है। सार्वजनिक क्षेत्र की तेल विपणन कंपनियों ने लगातार दूसरे दिन डीजल के दाम (diesel price) में 27 पैसे प्रति लीटर तक का इजाफा किया है। इसके साथ ही देशभर में बीते चार दिन में डीजल में 3 बार बढ़ोतरी होने से इसके भाव 70 पैसे प्रति लीटर बढ़ गया है। हालांकि, पेट्रोल की कीमत में कोई बदलाव नहीं होने से इसके भाव स्थिर हैं।


इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक सोमवार को पेट्रोल का भाव 101.19 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा, जबकि डीजल का दाम 25 पैसे प्रति लीटर उछलकर 89.32 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। देश के अन्य महानगरों मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल का दाम क्रमश: 107.26 रुपये, 98.96 रुपये और 101.62 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रहा। लेकिन, डीजल का भाव बढ़कर क्रमश: 96.94 रुपये, 93.93 रुपये और 92.42 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

इंदौर  – ₹98.32 प्रति लीटर, बढ़त – 0.27
भोपाल  – ₹98.12 प्रति लीटर, बढ़त – 0.27
उज्जैन  – ₹98.59 प्रति लीटर, बढ़त – 0.30
जबलपुर  – ₹98.30 प्रति लीटर, बढ़त – 0.27

उल्लेखनीय है कि तेल कंपनियों ने देशभर में बीते चार दिनों में डीजल के दाम में 3 बार इजाफा किया है, जिससे इसकी कीमत 70 पैसे प्रति लीटर तक बढ़ गई है। सरकारी तेल कंपनियों ने 24 सितंबर को डीजल के भाव में 20 पैसे, 26 सितंबर को 25 पैसे की बढ़ोतरी की थी, जबकि 27 सितंबर को 25 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। इस तरह 4 दिनों में डीजल का दाम 70 पैसे प्रति लीटर बढ़ चुका है।

Share:

  • Amazon Festive Day Sale की तारीख बदली, जानिए क्या है नई तारीख

    Mon Sep 27 , 2021
    मेजॉन इंडिया (Amazon India ) ने अपनी Great Indian Festival सेल में बदलाव कर दिया है। बताया जा रहा है कि यह बदलाव इसलिए किया गया, क्‍योंकि प्रतिद्वंद्वी कंपनी फ्लिपकार्ट (Flipkart) के अपनी ‘फेस्टिव डे सेल’ (Festive Day Sale) को एक दिन पहले शुरू करने की घोषणा की थी। इसी को देखते हुए मेजॉन इंडिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved