
नई दिल्ली: मीका सिंह इंडस्ट्री के जानें माने सिंगर हैं. उन्होंने कई शानदार गानें गाए है, जिन्होंने फैंस को नाचने पर मजबूर किया. मीका के इंडस्ट्री में यूं तो कई दोस्त हैं, लेकिन कुछ लोगों से उनकी दोस्ती बेहद खास है और उन्हीं में एक हैं बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान. मीका सिंह ने हाल ही में सलमान के बारे में वो खुलासे किए, जिसके बारे में शायद ही कोई जानता होगा.
शुभांकर मिश्रा के साथ एक इंटरव्यू में, मीका ने एक मजेदार किस्सा याद किया जब सलमान ने ‘रेस 3’ के प्रीमियर पर मीट ब्रदर्स को नजरअंदाज कर दिया था, जबकि वे कुछ घंटे पहले ही साथ में मस्ती कर रहे थे. मीका ने राज बयां करते हुए कहा, ‘सलमान भाई रात को कुछ और होते हैं और दिन में कुछ और होते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘सलमान खान मेरे साथ बहुत खुले हैं. दो ड्रिंक्स के बाद, वह मुझे बराबरी का महसूस कराते हैं. लेकिन इससे आपको भ्रमित नहीं होना चाहिए, चाहे आप दो पेग नीचे हों या चार पेग नीचे. वह सलमान खान हैं. समस्या तब होती है जब लोग अपनी जिंदगी में जल्दी ही घमंडी हो जाते हैं.’
मीका ने बताया कि उन्होंने सलमान खान से पहली मुलाकात में गलती कर दी थी, जिसका उन्हें पछतावा भी है. उन्होंने कहा,’मैं मूर्ख हूं. मुझे उनके पैर छूने चाहिए थे और पूछना था कि क्या मैं उनके लिए गाना गा सकता हूं? वह जानम समझा करो के सेट्स पर थे. हमारे साथ चाय भी पी. मैं इतना स्ट्रीट स्मार्ट नहीं था कि उनकी कॉन्टैक्ट डिटेल ले पाता. उन्होंने मुझसे गाने के लिए कहा. मैं पूरे मूव्स के साथ गाने लगा. उन्हें लग रहा होगा कि लोगों ने क्या कार्टून लाकर बैठा दिया है.’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved