
भोपाल। अकसर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में बने रहे वाले कांग्रेस सांसद दिग्विजयसिंह जहां पिछली कई सभाओं में ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) पर निशाना साधते रहते, वहीं भोपाल में आयोजित एक पुस्तक के विमोचन अवसर पर कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया बेहद ईमानदार नेता हैं। वे कांग्रेस में ईमानदारी से रहे और भाजपा के प्रति भी ईमानदार हैं। मध्यप्रदेश (MP) में अब तक 2 चुनावी सभाओं को संबोधित करने के बाद कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा (Priyanka Wadra) 5 अक्टूबर को धार के मोहनखेड़ा में सभा को संबोधित कर आदिवासी वोटों को साधने का प्रयास करेंगी। मध्यप्रदेश की 47 सीटें आदिवासी आरक्षित हैं, जबकि 80 सीटों पर आदिवासियों का प्रभाव है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved