
इंदौर। एक-दूसरे पर बयानों के तीर चलाने वाले दिग्गी और कैलाश कल दोपहर महावीर जयंती के जुलूस में शामिल हुए। दोनों मिले तो गर्मजोशी से और साथ भी चले, लेकिन आपस में ज्यादा बोले नहीं।
दोनों दिग्गज नेताओं की मुलाकात हर बार कुछ न कुछ राजनीतिक खबरें दे जाती हैं, लेकिन कल वे जुलूस में साथ में थे। जब दोनों की एक-दूसरे पर निगाह पड़ी तो वे दोनों ने हाथ मिलाकर मुलाकात की और अपने-अपने गले का दुपट्टा उतारकर एक-दूसरे को पहना दिया। बाद में दिग्गी तो अंतिम चौराहे से वापस लौट गए, लेकिन विजयवर्गीय जुलूस के साथ चलते रहे। दिग्गी कल गीता भवन में रामनरेशाचार्य के दर्शन करने पहुंचे, जहां डेढ़ घंटे रूके। बाद में वे आलीजा हनुमान मंदिर भी पहुंचे, जहां उन्होंने पंच अग्रि अखाड़े के सभापति से बंद कमरे में मुलाकात की।
दिग्गी का ट्वीट- कैलाशजी…आजकल आपके दिन अच्छे नहीं चल रहे
इंदौर। भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने भी एक गलती कर डाली और उन्होंने भी कहीं और के एक पुराने वीडियो को खरगोन का बताते हुए ट्वीट कर दिया, जिसे दिग्गी सहित कांग्रेसियों ने पकड़ा और कहा कि अब कैलाश विजयवर्गीय के खिलाफ भी झूठा ट्वीट करने के मामले में एफआईआर दर्ज करवाई जाए, वहीं दिग्गी ने कैलाश विजयवर्गीय पर चुटकी भी ली। उन्होंने ट्वीट किया कि कैलाशजी आजकल आपके अच्छे दिन नहीं चल रहे हैं। दिग्गी ने अपने ट्वीट में यह बात कहते हुए मुख्यमंत्री और गृहमंत्री से उनके खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करने की मांग की।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved