
प्रोफेशनल कांग्रेस के कार्यक्रम में कई प्रश्नों पर दिए शहर के पेशेवर लोगों के जवाब
इंदौर। कल प्रोफेशनल कांग्रेस (professional congress) के कार्यक्रम में जब दिग्विजयिंह से इस उम्र में उनकी सक्रियता का राज पूछा तो उन्होंने टाल दिया। उन्होंने कहा कि पूछने वाले से मैं गुरू दक्षिणा के रूप में सवा रुपए लेता हूं और आजकल किसी के पास चार आने नहीं मिलते, इसलिए इसका जवाब भी किसी को नहीं देता।
कल एक होटल में आयोजित कार्यक्रम में आल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के अजय बागडिय़ा ने शहर के पेशेवर लोगों के सामने दिग्विजयिंह से उनके राजनीतिक और व्यक्तिगत जीवन पर कई सवाल पूछे। उन्होंने नर्मदा यात्रा के अनुभव का सवाल किया तो इसका जवाब उनकी पत्नी अमृतासिंह (Amrita sigh) ने दिया और कहा कि जब हमारी यात्रा समाप्त हो रही थी तब मेरा मन वहां से आने का नहीं कर रहा था। मुझे लग रहा था कि यहां जंगलों में अभावों में रहने वाले लोग कितने खुश हैं और हम विकास के बीच शहर में खुश नहीं रहते। एक व्यक्ति ने यह भी पूछा कि भाजपा जिस तरह से टैक्स के पैसे लोगों में बांट रही है और आप भी उसी तरह के वादे लोगों से कर रहे हैं तो आपमें और उनमें क्या अंतर है? इस पर उन्होंने कहा कि हम जरूरतमंदों को लाभ देंगे, लेकिन सरकार के बेजरूरी खर्चे कम करेंगे। हमारा ध्यान टैक्स की राशि को विकास कार्यों में लगाने पर रहेगा। बिजली के मामले में भी उन्होंने कहा कि 2009 में बिजली सरप्लस थी, लेकिन वह महंगी क्यों होती गई? क्योंकि सरकार की नीतियां गलत हो गई। करीब एक घंटे तक वे विभिन्न विषयों पर पेशेवरों का जवाब देते रहे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved