
पहले दौर में पांच सिटी बसों (city buses) में सुविधा, डिजीटल ट्रांजेक्शन में 20 प्रतिशत छूट की घोषणा भी महापौर ने की
इंदौर। सिटी बसों (city buses) में लगातार नए प्रयोग किए जा रहे हैं और कल से डिजीटल कैशलेस सेवा (digital cashless service) की सुविधा महापौर की मौजूदगी में शुरू की गई। रेत मंडी से चलने वाली सिटी बसों (city buses) में यह सुविधा रहेगी और इसे आने वाले समय में अन्य सिटी बसों (city buses)में भी शुरू किया जाएगा। डिजीटल कैशलेस (digital cashless ) सुविधा में 20 प्रतिशत की छूट भी दी जाएगी।
कल विभिन्न मार्गों पर चलने वाली पांच सिटी बसों में यह सुविधा शुरू की गई है। निगम अधिकारियों के मुताबिक महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने इस नई सुविधा की शुरुआत की और देश की पहली सुविधा है, जिसमें डिजीटल ट्रांजेक्शन हो सकेगा। शुरुआती दौर में इसे कुछ चुनिंदा बसों में ही यह सुविधा रहेगी, लेकिन आने वाले दिनों में कुछ अन्य बसों में भी इसे शुरू किया जाना है। कल सिटी बस ट्रांसपोर्ट कार्पोरेशन में मेयर श्री भार्गव एवं निगम अधिकारियों के साथ मुन्ना अंसारी एवं अन्य कई लोगों की मौजूदगी में यह सुविधाा शुरू की गई, इससे पूर्व झंडावंदन और अन्य कार्यक्रम हुए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved