img-fluid

रेलवे का डिजिटल पहरा, ट्रेन के हर कोच में लगेंगे चार CCTV, यात्री रहेंगे महफूज

July 14, 2025

नई दिल्‍ली । भारतीय रेलवे (Indian Railways)अब यात्रियों की सुरक्षा(Safety of passengers) को लेकर 360-डिग्री निगरानी सिस्टम अपनाने जा रही है। यात्रियों की सुरक्षा बढ़ाने के उद्देश्य से रेलवे ने सभी यात्री कोचों और इंजनों में CCTV कैमरे लगाने का फैसला किया है। यह निर्णय कुछ रूट्स पर कैमरों की सफल टेस्टिंग के बाद लिया गया है। इस संबंध में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और राज्यमंत्री रवनीत सिंह बिट्टू ने 12 जुलाई को रेलवे बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ इस प्रोजेक्ट की समीक्षा बैठक की।

अब हर कोच में 4 CCTV कैमरे


रेलवे अधिकारियों ने जानकारी दी कि नॉर्दर्न रेलवे के लोको और कोचों में किए गए ट्रायल सफल रहे हैं। इसके बाद रेल मंत्री ने 74,000 कोचों और 15,000 इंजनों में कैमरे लगाने की अनुमति दे दी है। हर कोच में 4 डोम-टाइप कैमरे लगाए जाएंगे। दो-दो प्रवेश द्वारों पर, हर इंजन में 6 कैमरे होंगे – आगे, पीछे और दोनों तरफ। वहीं, कैबिन (फ्रंट व रियर) में एक-एक डोम कैमरा और दो डेस्क-माउंटेड माइक्रोफोन लगाए जाएंगे।

डेटा प्राइवेसी भी रहेगी सुरक्षित

रेलवे ने स्पष्ट किया है कि कैमरे केवल सामान्य आवागमन वाले हिस्सों में लगाए जाएंगे, जैसे कि कोच के दरवाजों के पास। इसका उद्देश्य यात्रियों की निजता बनाए रखते हुए सुरक्षा बढ़ाना है।

रेल मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कैमरे 100 किमी/घंटा या उससे अधिक गति से चलने वाली ट्रेनों में भी साफ़ वीडियो कैप्चर करें और कम रोशनी में भी बेहतर प्रदर्शन दें।

AI की भी होगी भूमिका

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि STQC सर्टिफाइड आधुनिक कैमरे लगाए जाएंगे। साथ ही, IndiaAI मिशन के सहयोग से CCTV डेटा पर AI आधारित विश्लेषण की संभावनाएं भी तलाशी जाएंगी, जिससे संदिग्ध गतिविधियों को तेजी से पहचाना जा सके। रेलवे का यह कदम न सिर्फ यात्रियों की सुरक्षा को नया स्तर देगा, बल्कि संघठित आपराधिक गिरोहों और ठगों पर लगाम लगाने में भी मदद करेगा।

Share:

  • अमेरिका : वाइफ मेलानिया संग फुटबॉल मैच देखने पहुंचे थे ट्रंप की दर्शकों ने की हूटिंग, वीडियो वायरल

    Mon Jul 14 , 2025
    न्यू जर्सी. पीएसजी (PSG) और चेल्सी (Chelsea) के बीच फीफा क्लब (FIFA Clubs) विश्व कप फाइनल (World Cup Finals) देखने पहुंचे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (donald trump) को न्यू जर्सी के मेटलाइफ स्टेडियम में काफी हूटिंग का सामना करना पड़ा. 79 वर्षीय ट्रंप के साथ उनकी पत्नी और फर्स्ट लेडी मेलानिया ट्रंप और फीफा प्रेसिडेंट […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved