img-fluid

‘भारत जोड़ो यात्रा’ के पोस्टर में दिग्विजय नहीं चाहते अपनी फोटो, जानिए वजह

October 30, 2022

भोपाल। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा नवंबर के अंत तक महाराष्ट्र से होकर मध्यप्रदेश के बुरहानपुर (Burhanpur in Madhya Pradesh) में प्रवेश कर सकती है। इस यात्रा को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Former Chief Minister Digvijay Singh) ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (Former Chief Minister Kamal Nath) को एक पत्र लिखा है। इसे लेकर अटकलों का बाजार गरमा गया है। दिग्विजय सिंह चाहते हैं कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जो भी बैनर-पोस्टर और होर्डिंग लगें, उनमें उनकी तस्वीर न हो। यह पत्र 22 अक्टूबर को लिखा गया है। अब यह पत्र सामने आया है और सवाल उठ रहे हैं।

कांग्रेस के दिग्गज नेता और भारत जोड़ो यात्रा के योजनाकारों में से एक दिग्विजय सिंह ने पत्र में लिखा कि मध्यप्रदेश कांग्रेस के किसी पोस्टर में मेरी तस्वीर न लगाई जाए। मुझे यात्रा के बैनर-पोस्टर और होर्डिंग से दूर रखा जाए। उन्होंने आगे लिखा कि यात्रा के पोस्टर में सोनिया गांधी, राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे और कमलनाथ की तस्वीरें ही होनी चाहिए।


उन्होंने कामना की है कि मध्यप्रदेश में यह यात्रा सफलता के नए आयाम स्थापित करें और कार्यकर्ताओं में एक नया जोश और उमंग का संचार करें। दिग्विजय सिंह ने यह भी लिखा कि जहां कहीं भी मेरे सहयोग की आपको आवश्यकता हो, मैं सदैव आपके साथ हूं। मैं अपनी ओर से मध्यप्रदेश में यात्रा की सफलता के लिए शुभकामनाएं देता हूं। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा सितंबर माह में कन्याकुमारी से कश्मीर के लिए रवाना हुई थी।

दिग्विजय सिंह ने लिखा कि प्रदेश में यात्रा को सफल बनाने के लिए बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं से संपर्क किया जा रहा है। कमलनाथ को संबोधित करते हुए उन्होंने लिखा कि आपने जिला स्तर पर यात्रा की तैयारियों के लिए जिला यात्रा प्रभारियों को तैनात कर जवाबदारी दी है। प्रदेश में सभी जिलों में चल रही उप-यात्राओं से लगता है कि आपके नेतृत्व में मध्य प्रदेश में भी यात्रा को जनसामान्य का भारी समर्थन मिलेगा। उन्होंने आगे लिखा कि देश में पिछले सात से आठ साल से व्याप्त नफरत के खिलाफ प्यार और सद्भावना के संदेश को लेकर चल रही यात्रा का लाखों लाख लोगों ने दिल खोलकर स्वागत किया है।

Share:

  • गुस्से में आकर बच्चे ने सांप को काटा, जहरीले सांप की मौत

    Sun Oct 30 , 2022
    जशपुर: छत्तीसगढ़ के जशपुर (Jashpur of Chhattisgarh) में एक बच्चे को सांप ने काट लिया, जिसके बाद गुस्से में आकर उस बच्चे ने सांप को ही काट लिया. चौकाने वाली बात यह है कि बच्चे ने सांप को इस कदर काटा कि सांप की मौत (death of snake) हो गई. वहीं इलाज के बाद से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved