
भोपाल। मप्र में होने वाले विधानसभा उपचुनाव से पहले कांग्रेस लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से भाजपा को घेरने की कोशिशों में जुटी हुई है। हालांकि, सोशल मीडिया की पोस्ट के चलते कांग्रेस नेताओं पर एफआईआर भी दर्ज हुई है, वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भाजपा और आएसएस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने ट्वीट कर एक विदेशी अखबार में छपी खबर का हवाला देते हुए भाजपा और आरएसएस पर आरोप लगाते हुए कहा कि ये दोनों संगठन भारत में फेसबुक और व्हाट्सएप को कंट्रोल करते हैं। राहुल गांधी के बयान का पूर्व सीएम और कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने समर्थन किया है। साथ ही उन्होंने फेसबुक के सीईओ मार्क जकरबर्ग को पक्षपाती रवैया बदलने की सलाह दी है।
दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा कि ‘राहुल जी ने सही कहा है। फ़ेसबुक को अपना रवैया बदलना चाहिए। देश में नफऱत और धर्म पर भडक़ाने वाले बयानों को फ़ेसबुक पोस्ट होने देती है जो कि उसकी मान्यताओं और घोषित नीति के विपरीत है। मार्क जक़रबर्ग साहब को इस विषय में अपना पक्षपाती रवैया बदलना चाहिए।
वहीं एक अन्य ट्वीट कर दिग्विजय सिंह ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘भाजपा अब घबराई हुई जब कांग्रेस से ग़द्दारी कर भाजपा में गये लोगों का जनता तिरस्कार कर मोहल्लों और गाँवों में नहीं घुसने दे रही है और भाजपा को सोशल मीडिया पर फेक न्यूज़ का समर्थन नहीं मिलने पर शिवराज और महाराज दोनों चिंतित हैं। चंबल का पानी क्रांतिकारी है ग़द्दारों को सबक़ सिखाएगी।
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि शिवराज जी इसका मतलब यह नहीं है कि हमारे सोशल मीडिया के योद्धाओं को आप पुलिस पर दबाव डाल कर झूठे प्रकरणों में फंसाएं। आपने हमारे कई युवाओं को फर्जी मामलों में जेल भेजा है। यहाँ तक मुझ पर भी एफआईआर दर्ज की गई लेकिन एक समान प्रकरण में जब मैंने आपके खिलाफ़ शिकायत की तो आज तक एफआईआर दर्ज नहीं हुई। आपकी पुलिस ने जीतू पटवारी पर भी एफआईआर दर्ज की, लेकिन कॉंग्रेस की शिकायत पर एफआईआर दर्ज नहीं की गई। यह दोहरा मापदंड नहीं चलेगा। यह मत भूलिए कुर्सी किसी की सगी नहीं होती। (एजेंसी हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved