img-fluid

दिग्विजय सिंह की सनातन धर्म विवाद पर कांग्रेस को सतर्क रहने की सलाह, बोले- भाजपा को होगा लाभ

September 17, 2023

हैदराबाद (Hyderabad) । सनातन धर्म (eternal religion) को लेकर द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) नेताओं की टिप्पणियों से बढ़ते विवाद के बीच कांग्रेस (Congress) सतर्क हो गई है। पार्टी के कुछ नेताओं ने शनिवार को इस विषय पर सावधानी भरा रुख अपनाने और पार्टी से भाजपा (BJP) के एजेंडे में नहीं फंसने की अपील की। सूत्रों ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) सहित कुछ नेताओं ने कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में कहा कि पार्टी को ऐसे मुद्दों से दूर रहना चाहिए और इसमें नहीं फंसना चाहिए।


सूत्रों ने बताया कि कि राहुल गांधी ने कहा कि नेताओं को सनातन धर्म विवाद में पड़ने के बजाय गरीबों और उनके मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए क्योंकि वे पार्टी के पारंपरिक वोट बैंक रहे हैं। सूत्रों के मुताबिक, उन्होंने कहा कि पार्टी को गरीबों के मुद्दे उठाने चाहिए, चाहे वे किसी भी जाति के हों।

सूत्रों ने बताया कि सीडब्ल्यूसी की बैठक के दौरान, बघेल और दिग्विजय सिंह दोनों ने कहा कि सनातन धर्म विवाद पर बोलने से पार्टी को नुकसान होगा और भाजपा को मदद मिलेगी।

पार्टी की एक ब्रीफिंग में इस विषय पर पूछे जाने पर वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने कहा कि भाजपा असल मुद्दों से ध्यान भटकाने का प्रयास कर रही है और कांग्रेस इस विवाद में नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ‘सर्वधर्म समभाव’ में विश्वास करती है।

Share:

  • नए संसद भवन के 'गज द्वार' पर उपराष्ट्रपति ने फहराया तिरंगा, शामिल हुए विपक्ष के कई नेता, खड़गे नहीं पहुंचे

    Sun Sep 17 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । संसद (Parliament) के विशेष सत्र (special session) की शुरुआत से ठीक एक दिन पहले संसद के नए भवन (New Parliament Buildings) पर आज राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा (national flag tricolor) को स्थापित कर दिया गया। राज्यसभा के सभापति और देश के उपराष्ट्रपति जगजीप धनखड़ ने झंडारोहण किया। इस मौके पर लोकसभा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved