img-fluid

दिग्विजय सिंह ने MPPSC की परीक्षाओं में लगाया घोटाले का आरोप, CM मोहन यादव से जांच की मांग

February 12, 2025

भोपाल: मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (Madhya Pradesh Public Service Commission) द्वारा आयोजित परीक्षाओं (Exam) में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का आरोप लगाया है. इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) को पत्र (Letter) लिखकर कहा है कि आयोग द्वारा इंटरव्यू में मनमाने तरीके से नंबर दिए जा रहे हैं. इससे प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.


दिग्विजय सिंह ने कहा, “आयोग द्वारा मुख्य परीक्षा में टॉप करने वाले अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में कम नंबर दिए जा रहे हैं, जबकि राजनेताओं और अफसरों के बच्चों और परिचितों को अधिक नंबर देकर उच्च पदों पर नियुक्त किया जा रहा है. यह घोटाला न केवल प्रतिभाशाली स्टूडेंट्स के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है, बल्कि यह मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग की प्रतिष्ठा को भी धूमिल कर रहा है.”

दिग्विजय सिंह ने सीएम मोहन को लिए पत्र में मांग की है कि इस मामले की निष्पक्ष जांच के लिए मध्य प्रदेश हाई कोर्ट के कार्यरत न्यायाधीश की अध्यक्षता में एक न्यायिक आयोग गठित किया जाए. उन्होंने कहा है कि यदि जांच में गड़बड़ी पाई जाती है, तो परीक्षा को निरस्त कर फिर से आयोजित किया जाना चाहिए. इस मामले में दिग्विजय सिंह ने मोहन यादव से हस्तक्षेप करने और इस मामले की जांच कराने की मांग की है.

Share:

  • फिल्म पर्यटन बढ़ाने के लिए 'खजाना' खोलने को तैयार मोहन सरकार, कैबिनेट मीटिंग में लिया गया ये फैसला

    Wed Feb 12 , 2025
    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में फिल्मी पर्यटन (Film Tourism) बढ़ाने के लिए सरकार दिल खोलकर राशि खर्च करने को तैयार है. कैबिनेट (Cabinet) की बैठक (Meeting) में कई महत्वपूर्ण फैसले हुए जिसमें फिल्म (Movie) को लेकर 2 करोड़ से 10 करोड़ तक अनुदान दिए जाने की मंजूरी दी गई है. इसके अलावा और कई […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved