
हरदा: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के हरदा (Harda) में राजपूत समाज (Rajput Community) और पुलिस (Police) के आमने-सामने आने के मामले के बाद यहां पहुंचे कांग्रेस (Congress) के सीनियर लीडर दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने स्थानीय प्रशासन (Local Administration) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पुलिस ने एक बड़े व्यापारी (Businessman) को बचाने के लिए ऐसे लोगों को टारगेट किया जिनका कोई अपराध नहीं था.
क्या एक जगह जमा होना अपराध है? यही नहीं, दिग्विजय सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि पुलिस ने जात पूछकर, नाम पूछकर लोगों को टारगेट किया और राजपूत समाज के लोगों के वाहनों के साथ तोड़फोड़ की.
दिग्विजय सिंह ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि जब तक यह SP और कलेक्टर यहां तैनात रहेंगे, इस पूरे मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हो सकती. सबसे पहले SP, कलेक्टर और अन्य अधिकारियों के तबादले किए जाएं, उसके बाद रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में एक मजिस्ट्रियल जांच की जाए.
हरदा, करणी सेना पर हुए लाठीचार्ज के बाद आज पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह के साथ टिमरनी विधायक कुंवर अभिजीत शाह कलेक्टर कार्यालय राजपूत समाज के लोगों के साथ पहुंचे. तभी गेट पर खड़े पुलिस कर्मी ने विधायक को जाने से रोका और हाथ पकड़कर गेट के बाहर निकालने की कोशिश की, जिस पर हुई नोकझोंक.
हरदा में करणी सेना परिवार पर पुलिस लाठीचार्ज का मामला गरमाया हुआ है. इस घटना ने सियासी रंग ले लिया है, जहां कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने हैं. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह और विधायक जयवर्धन सिंह पीसी शर्मा, आज दोपहर हरदा पहुंचे. सबसे पहले राजपूत छात्रावास में सामाजिक और पीड़ित लोगों से चर्चा की, साथ ही उनके दर्द जाने और घटनास्थल का दौरा किया. साथ ही पीड़ितों से मुलाकात भी कीपूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने लाठीचार्ज मामले में पुलिस की कड़ी निंदा करते हुए गलत ठहराया.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved