img-fluid

दिग्विजय सिंह ने EVM पर उठाए गंभीर सवाल, बोले- क्या हम चुनाव को हैकर्स के भरोसे छोड़ दें, जरा सोचिए

September 20, 2025

नई दिल्‍ली । कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress leader Rahul Gandhi) के वोट चोरी वाले नए आरोपों के बाद दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (EVM) पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने एक्स पर शुक्रवार को पोस्ट करके मांग रखी कि अब बैलट पेपर (ballot paper) वापस लाया जाए। दिग्विजय ने एक न्यूज रिपोर्ट शेयर की, जिसमें दावा किया गया कि इजरायली सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके दुनियाभर के चुनावों में हेरफेर किया जा रहा है। इस पर दिग्विजय ने भारत में मतदान की निष्पक्षता पर सवाल उठाए। उन्होंने लिखा, ‘आज के हाई-टेक जमाने में क्या हम देश के चुनाव हैकर्स के भरोसे छोड़ सकते हैं? जरा सोचिए। क्या भारत के चुनाव बैलट पेपर, यानी वोटिंग कागज से नहीं होने चाहिए?’

दिग्विजय सिंह ने यह भी मांग रखी कि वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (VVPAT) की पर्ची वोटर्स को दी जाए। उन्होंने लिखा, ‘EVM की VVPAT पर्ची हमारे हाथ में क्यों नहीं दी जाती? क्या ये मांग जायज नहीं है? सोचिए। जय सिया राम। जय बापू, जय भीम, जय संविधान।’ दिग्विजय का यह बयान उस वक्त आया है, जब राहुल गांधी ने कर्नाटक के अलंद में 6000 से ज्यादा वोट डिलीट करने की कोशिश का आरोप लगाया है। विपक्षी दल इस मामले को जोरशोर से उठा रहे हैं और चुनाव आयोग से सवाल पूछा जा रहा है।


राहुल गांधी ने आज फिर चुनाव आयोग को घेरा
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने वोट चोरी को लेकर शुक्रवार को एक बार फिर निर्वाचन आयोग पर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव का चौकीदार जागता रहा, चोरी देखता रहा और चोरों को बचाता रहा। उन्होंने मतदाता सूची से नाम नाम हटाए जाने से संबंधित अपने संवाददाता सम्मेलन का वीडियो एक्स पर साझा किया। इसमें उन्होंने दावा किया कि जिन लोगों के नाम का इस्तेमाल कर वोट हटाए गए, उन्हें यह पता ही नहीं था और सुबह 4 बजे भी नाम हटाने के लिए ऑनलाइन आवेदन किए गए। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘सुबह चार बजे उठो, 36 सेकंड में दो वोटर मिटाओ, फिर सो जाओ। ऐसे भी हुई वोट चोरी।’ उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव का चौकीदार जागता रहा, चोरी देखता रहा और चोरों को बचाता रहा।

Share:

  • केरल में थाइलैंड से तस्करी कर लाया गया 2 करोड़ रुपये का हाइब्रिड गांजा जब्त, एक आरोपी गिरफ्तार

    Sat Sep 20 , 2025
    नई दिल्‍ली । केरल (Kerala) के कोच्चि (Kochi) में सीमा शुल्क अधिकारियों ने एक व्यक्ति के पास से करीब 2 करोड़ रुपये मूल्य का हाइब्रिड गांजा (Hybrid marijuana) जब्त किया है। अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती पूछताछ के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। कोच्चि के वदुथला निवासी जकारिया टाइटस नामक आरोपी को गुरुवार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved