img-fluid

दिग्विजय सिंह ने लिए कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव के लिए नामांकन पत्र

September 29, 2022


नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष पद (Post of Congress President) के चुनाव के लिए (For Election) वरिष्ठ नेता (Senior Leader) दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने भी नामांकन पत्र लिए (Took Nomination Papers) । केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री के दिल्ली में मौजूद न होने के कारण वह शुक्रवार को नामांकन पत्र भरेंगे। नामांकन फॉर्म लेने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, मैं शुक्रवार को नामांकन पत्र भरूंगा । दिग्विजय सिंह ने नामांकन पत्र की दस कॉपी ली है।


इससे पूर्व शशि थरूर ने नामांकन पत्र लिया है । शशि थरूर भी 30 सितंबर को नामांकन पत्र भरेंगे, हालांकि राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ऐलान किया कि मैं अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ूंगा ।

दरअसल अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए 22 सितंबर को अधिसूचना जारी हो चुकी है। पर्चा दाखिल करने की प्रक्रिया 30 सितंबर तक चलेगी। यानी जो भी अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ना चाहता है वह पर्चा दाखिल कर सकता है। पार्टी के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री की अध्यक्षता वाला केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण इस मतदान की देखरेख करेगा।
नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि 8 अक्टूबर रखी गई है। वोटिंग 17 अक्टूबर को होगी, जबकि चुनाव परिणाम 19 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे, वोटिंग तभी होगी जब दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में होंगे। अगर एक प्रत्याशी खड़ा होता है तो उसे निर्विरोध चुन लिया जाएगा।

Share:

  • PFI ने 2047 तक इस्लामिक देश बनाने की योजना बनाई थी: मुंबई एटीएस चीफ

    Thu Sep 29 , 2022
    मुंबई: महाराष्ट्र (Maharashtra) एटीएस (ATS) चीफ विनीत अग्रवाल ने कहा है कि इस्‍लामिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) पर बैन लगाने से पहले छापेमारी की गई. प्रतिबंध के बाद संगठन PFI को भंग कर दिया गया है. अब, उन्हें कानूनी मंच को छोड़कर, किसी भी मंच पर फिर से इकट्ठा होने या विरोध करने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved