img-fluid

दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह को 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया कांग्रेस ने

June 11, 2025


नई दिल्ली । दिग्विजय सिंह के छोटे भाई लक्ष्मण सिंह (Digvijay Singh’s younger brother Laxman Singh) को कांग्रेस ने 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया (Expelled from Congress for 6 Years) । मध्य प्रदेश के पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह को कांग्रेस ने पार्टी विरोधी गतिविधियों के चलते 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया है। यानी अब अगले 6 साल के लिए वह कांग्रेस पार्टी का हिस्सा नहीं रहेंगे।

इस संबंध में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी की अनुशासन समिति के सदस्य (डीएसी) सचिव तारिक अनवर ने बुधवार को नोटिफिकेशन जारी किया है। इससे पहले कांग्रेस ने लक्ष्मण सिंह के बयान को लेकर उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया था और 10 दिनों के अंदर जवाब देने को भी कहा था। इस बयान को पार्टी लाइन से हटकर माना गया था। जिसको लेकर लक्ष्मण सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था।

कांग्रेस नेता तारिक अनवर ने नोटिफिकेशन जारी करते हुए बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मध्य प्रदेश के पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण तत्काल प्रभाव से छह वर्ष की अवधि के लिए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित कर दिया है।

दरअसल, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और दिग्विजय सिंह के भाई लक्ष्मण सिंह ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के खिलाफ टिप्पणी की थी। जिसके बाद कांग्रेस पार्टी ने इसे अनुशासनहीनता माना और एक्शन लेते हुए उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से बाहर कर दिया।

लक्ष्मण सिंह ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर सीएम उमर अब्दुल्ला पर आतंकियों से मिले होने का आरोप लगाया था। उन्होंने यहां तक कह दिया था कि कांग्रेस को नेशनल कॉन्फ्रेंस से समर्थन वापस ले लेना चाहिए, वहीं लक्ष्मण सिंह ने गांधी परिवार पर टिप्पणी की थी, ”रॉबर्ट वाड्रा जीजा जी हैं राहुल जी के, उसने क्या कहा- मुसलमानों को सड़क पर नमाज नहीं पढ़ने देते इसलिए आतंकियों ने हमला किया। ये बचपना हम लोग कब तक झेलेंगे। राहुल गांधी सोच समझकर बात करें, वो नेता प्रतिपक्ष हैं।”

Share:

  • पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट की 25वीं पुण्यतिथि पर एक साथ नजर आए अशोक गहलोत और सचिन पायलट

    Wed Jun 11 , 2025
    दौसा । पूर्व केंद्रीय मंत्री राजेश पायलट की 25वीं पुण्यतिथि पर (On the 25th death anniversary of Former Union Minister Rajesh Pilot) अशोक गहलोत और सचिन पायलट एक साथ नजर आए (Ashok Gehlot and Sachin Pilot were seen together) । इस श्रद्धांजलि सभा में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, सांसदों, विधायकों, पूर्व मंत्रियों और कार्यकर्ताओं ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved