
झांसी: उत्तर प्रदेश के झांसी पहुंचे मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस (Congress) के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने आरएसएस (RSS) पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि आरएसएस के बिना भड़काए दंगा नहीं हो सकता है.
दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि आरएसएस का एजेंडा सिर्फ हिन्दुओं को भड़काना है. उन्होंने कहा कि दंगे अफसरों व सरकार की नीयत पर निर्भर करते हैं. उन्होंने कहा कि आई लव मोहम्मद या आई लव महादेव आस्था का मामला है और इससे किसी को भी दिक्कत नहीं होनी चाहिए.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved