
कोलकाता। भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने कहा है कि सीएम बनर्जी अपने हाथों में चाबी लेकर घूमती हैं लेकिन इस चाबी से बंद कारखानों के ताले नहीं खोले जाते बल्कि चालू कारखानों पर ताले लगाए जाते हैं।
सीएम पर हमला बोलते हुए दिलीप घोष ने कहा कि ममता बनर्जी को बताना चाहिए कि राज्य में एक के बाद एक कल कारखाने क्यों बंद हो रहे हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि अगर भारतीय जनता पार्टी की सरकार आएगी तो बंगाल के सभी कल कारखानों को खोला जाएगा। दिलीप घोष ने कहा कि ममता बनर्जी खेला मेला का उद्घाटन करती है लेकिन कभी किसी कारखाने का उद्घाटन करते हुए उन्हें किसी ने नहीं देखा है। बंगाल में बड़े पैमाने पर खाली जमीन है लेकिन उद्योग नहीं आ रहे हैं। नौकरी की तलाश में बंगाल के युवक-युवतियां दूसरे राज्य में जा रहे हैं।
घोष ने कहा कि दानकुनी से लेकर वर्धमान तक सड़क के दोनों और बड़ी मात्रा में जमीन खाली पड़ी है क्योंकि उद्योगपतियों ने इन्हें कल कारखाने लगाने के लिए खरीदा था। उन्होंने कहा कि सिंगुर में ममता ने टाटा को कारखाना नहीं लगाने दिया जबकि उसी टाटा को गुजरात में 24 घंटे के अंदर उद्योग लगाने के लिए जगह दी गई। अगर यहां उद्योग लगते तो हमारे बच्चों को रोजगार मिलता और उन्हें नौकरी के लिए गुजरात – महाराष्ट्र नहीं जाना पड़ता। उन्होंने कहा कि बंगाल में विकास के लिए परिवर्तन करना होगा। भाजपा की सरकार आएगी तो यहां अधिक उद्योग धंधे स्थापित होंगे। रोजगार बढ़ेंगे, कृषि और कौशल का भी विकास होगा। जिराट की जनसभा में जाने से पहले दिलीप घोष ने चंदननगर के प्रवर्तक आश्रम में जाकर वहां रहने वाले लोगों से मुलाकात की। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved