img-fluid

दिलीप जायसवाल बनाए गए बिहार बीजेपी के नए अध्यक्ष

March 04, 2025


पटना । दिलीप जायसवाल (Dilip Jaiswal) बिहार बीजेपी के नए अध्यक्ष (New President of Bihar BJP) बनाए गए (Made) । शहर के बापू सभागार में बीजेपी प्रदेश परिषद की अहम बैठक के दौरान केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षक एवं केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने इसकी औपचारिक घोषणा की।


तीन साल के कार्यकाल के साथ अब जायसवाल को बिहार बीजेपी को नेतृत्व देने की जिम्मेदारी मिली है। दिलीप जायसवाल की नियुक्ति ऐसे समय पर हुई है जब बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। उनकी अध्यक्ष पद पर ताजपोशी से यह साफ हो गया है कि बीजेपी पूरी तैयारी के साथ मैदान में उतरने जा रही है। इस मौके पर बीजेपी के तमाम दिग्गज नेता मौजूद रहे।

जायसवाल की पहचान सीमांचल के बड़े नेताओं में होती है, और उनके नेतृत्व में पार्टी को मजबूत होने की उम्मीद है। अध्यक्ष पद संभालते ही उन्होंने 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को दोहराया और कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने का संदेश दिया। बिहार के विभिन्न जिलों से आए कार्यकर्ताओं ने ढोल-नगाड़ों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया। अब देखना यह होगा कि दिलीप जायसवाल के नेतृत्व में बिहार बीजेपी विधानसभा चुनाव में किस तरह की रणनीति अपनाती है और संगठन को कितना मजबूत कर पाती है!

Share:

  • बिहारवासियों की अपेक्षा के विपरित बजट पेश किया नीतीश सरकार ने - राजद नेता तेजस्वी यादव

    Tue Mar 4 , 2025
    पटना । राजद नेता तेजस्वी यादव (RJD leader Tejashwi Yadav) ने कहा कि नीतीश सरकार (Nitish Government) ने बिहारवासियों की अपेक्षा के विपरित (Contrary to the expectations of the People of Bihar) बजट पेश किया (Presented the Budget) । इसे हवा-हवाई बताते हुए उन्होंने कहा कि हमें बिहार की चिंता है और उन लोगों को […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved