img-fluid

मनोज कुमार की इन कड़वी बातों को लेकर दिलीप कुमार ने बना ली दूरियां

May 06, 2025

मुंबई। बॉलीवुड के दो दिग्गज एक्टर दिलीप कुमार (Dilip Kumar) और मनोज कुमार (Manoj Kumar) ने सिर्फ दो फिल्मों में साथ काम किया है। फिल्मों के नाम थे आदमी और क्रांति। लेकिन इन फिल्मों के बाद दिलीप कुमार ने मनोज कुमार के साथ काम नहीं करने की जैसे कसम ही खा ली थी। इसके पीछे एक मीडिया इंटरव्यू है जो क्रांति की सफलता के बाद मनोज कुमार ने मीडिया में दिया था। मनोज कुमार ने जो मीडिया में बातें कहीं थीं उससे दिलीप कुमार इतना दुखी हुए थे कि एक्टर से दूरी बनाने का फैसला लिया और फिर कभी साथ काम नहीं किया।

मनोज कुमार के डायरेक्शन में बनी 1981 में आई फिल्म क्रांति की सफलता के बाद एक एक्टर ने मीडिया के सवालों के जवाब देते हुए कहा था कि दिलीप कुमार साहब को जो बात सबसे ज्यादा परेशान कर रही है वो ये है कि फिल्म क्रांति को दिलीप कुमार के नाम से नहीं बल्कि मनोज कुमार के नाम से जाना जा रहा है। उन्होंने ये भी कहा कि दिलीप कुमार की अब कोई सेलेब वैल्यू नहीं है। आगे एक्टर ने कहा कि डायरेक्टर-प्रोड्यूसर फिल्म क्रांति के रिलीज होने का इंतजार कर रहे थे कि ताकि वो ये देख सके कि दिलीप कुमार के नाम से अब भी फिल्में चल रही हैं या नहीं। क्रांति इसलिए चली क्योंकि ये मनोज कुमार की फिल्म थी। मनोज कुमार के इन बयानों से दिलीप कुमार बहुत आहत हुए थे।



बता दें, क्रांति उस समय की सबसे सफल फिल्म मानी गई थी। फिल्म में फिल्म की खासियत इसकी कास्ट थी। क्रांति में दिलीप कुमार, मनोज कुमार के अलावा शशि कपूर, शत्रुघ्न सिन्हा, हेमा मालिनी,परवीन बाबी, निरूपा रॉय, प्रेम चोपड़ा, मदन पुरी, शशिकला, सारिका जैसे शानदार एक्टर्स थे। इस फिल्म ने कई एक्टर्स को अलग पहचान दिलाई।

Share:

  • तेलंगाना मॉडल और आरक्षण की सीमा समाप्त… जातिगत जनगणना पर खरगे ने PM मोदी को क्या लिखा

    Tue May 6 , 2025
    डेस्क: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पीएम मोदी को पत्र लिखकर जाति जनगणना के मुद्दे पर जल्द ही सभी राजनीतिक दलों के साथ बातचीत करने का अनुरोध किया है. उन्होंने कहा कि मैंने 16 अप्रैल, 2023 को ही आपको जाति जनगणना के मुद्दे पर पत्र लिखा था, लेकिन अफ़सोस की बात है कि मुझे इस […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved