img-fluid

दिलजीत दोसांझ को मिला ‘बजरंगी भाईजान’ के डायरेक्टर का सपोर्ट

July 16, 2025

मुंबई। पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) पिछले काफी समय से अपनी फिल्म ‘सरदार जी 3’ की वजह से सुर्खियों में हैं। फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर (Haniya Aamir) को कास्ट करने को लेकर बवाल खड़ा हो रखा है। कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमले के बाद से भारतीय सरकार ने पाक एक्टर्स पर बैन लगा दिया था, जिसके बाद भी हानिया आमिर को दिलजीत की फिल्म का हिस्सा बनाए रखा गया और अब फिल्म को भारत में तो नहीं लेकिन ओवरसीज में रिलीज कर दिया गया है। इसे ही लेकर मामला काफी गरम है। ऐसे में अब डायरेक्टर कबीर खान ने उनका समर्थन किया है।

‘बजरंगी भाईजान’ जैसी फिल्में बना चुके डायरेक्टर कबीर खान ने हाल ही में एनडीटीवी से बात की और इस दौरान उन्होंने दिलजीत दोसांझ के विवाद पर रिएक्शन दिया। उन्होंने कहा कि ये फैसला बहुत पहले लिया गया था। जब हालात बदले तब तक फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी थी। उनका मानना है कि कला को राजनीतिक नजरिए से देखना सही नहीं है। वो कहते हैं कि कोई भी कलाकार भावनाएं आहत करने के लिए फिल्में नहीं बनाता है। उन्होंने ‘सरदार जी 3’ के भारत में ना रिलीज होने को ‘राजनीतिक क्रॉसफायर’ का नतीजा बताया है।


कबीर खान ने इस दौरान दिलजीत दोसांझ की तारीफ भी की और उन्हें इंटरनेशन आइकन बताया। इतना ही नहीं, डायरेक्टर ने दिलजीत को देशभक्त बताते हुए कहा कि वो अच्छा काम करते हैं। आपको बता दें कि ‘सरदार जी 3’ को लेकर FWICE ने पहले दिलजीत पर बैन लगाया था, जिसे अब हटा दिया गया है और अब वो सनी देओल की फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में नजर आने वाले हैं।

इसके साथ ही कबीर खान ने सलमान खान की हिट फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ के सीक्वल को लेकर बात की। उन्होंने पिंकविला संग बातचीत में बताया कि इसके सीक्वल के लिए वो सलमान खान के साथ बातचीत कर रहे हैं। डायरेक्टर ने कहा कि वो इस फिल्म को लेकर सावधानी बरत रहे हैं क्योंकि दो दशकों की लोकप्रिय फिल्म को सिर्फ सीक्वल के तौर पर नहीं बनाना चाहते हैं। कबीर इसकी लिगेसी को खराब नहीं करना चाहते हैं।

Share:

  • Free Aadhaar Update : 5 से 7 साल की उम्र के बच्चों के आधार अपडेट करना जरूरी

    Wed Jul 16 , 2025
    नई दिल्ली। अगर आपके बच्चे की उम्र पांच से सात साल (Child’s age five to seven years) के बीच है तो आप उसके आधार में बायोमेट्रिक डिटेल (Biometric details in Aadhaar) अपडेट अवश्य करवा लें। यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Unique Identification Authority of India) ने एक बार फिर से सभी माता-पिता और अभिभावकों से […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved