
नई दिल्ली (New Delhi)। पंजाबी फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ (Famous singer-actor Diljit Dosanjh) का चुलबुला अंदाज हमेशा ही फैंस का दिल जीत लेता है। दिलजीत एक तरफ बहुत ग्राउंडेड हैं तो वहीं दूसरी तरफ वह इस बात को अच्छी तरह जानते हैं कि किसी स्टार का अस्तित्व ही उसके फैंस की वजह से होता है। दिलजीत दोसांझ हाल ही में कैलिफोर्निया (California) के म्यूजिक फेस्टिवल में नजर आए जहां स्टेज पर आकर उन्होंने वहां के सिक्योरिटी गार्ड्स से माफी मांगी। माफी मांगने की वजह क्या थी, यह जानकर आप भी दिलजीत के फैन हो जाएंगे।
[repost]
दिलजीत ने कैलिफोर्निया में किया परफॉर्म
दिलजीत दोसांथ के चाहने वालों ने उनका ये वीडियो इंटरनेट (video internet) पर वायरल कर दिया है। फैन पेजों पर जमकर ये वीडियोज शेयर किए जा रहे हैं जिनमें दिलजीत मंच से सीधे वहां मौजूद सिक्योरिटी गार्ड्स को संबोधित करना शुरू कर देते हैं। दिलजीत दोसांझ इस वीडियो में माफी मांग रहे हैं क्योंकि भीड़ बहुत ज्यादा है और इतनी भीड़ में सिक्योरिटी को परेशानी उठानी पड़ रही है।
‘सिक्योरिटी पाजी सॉरी अगर कोई…’
वीडियो में दिलजीत ने कहा, “सिक्योरिटी पाजी सॉरी। अगर कोई ज्यादा हल्ला-गुल्ला और ऊधम कर रहा है तो वह बहुत एक्साइटेड है। ये सभी बहुत अच्छे लोग हैं, लेकिन बस ये लोग बहुत एक्साइटेड हैं। कोचेला में दिलजीत दोसांझ को परफरॉर्म करते देखकर इनकी एक्साइटमेंट का ठिकाना नहीं है इसीलिए ये लोग इस तरह की हरकतें कर रहे हैं।” बता दें कि इस इवेंट में फैंस गार्ड्स के कंधों पर चढ़ गए थे।
His humbleness ❤️#DiljitDosanjh #COACHELLA2023 pic.twitter.com/pZnJN412D6
— ꪖɀꪊꪹꫀ ᭙ꫀꪶƙỉ᭢ (@Gheyo_Di_Choori) April 23, 2023
दिलजीत के देसी लुक ने जीता दिल
इवेंट में दिलजीत दोसांझ के लुक की बात करें तो कैलिफोर्निया में भी वह बिलकुल देसी लुक में दिखाई पड़े। उन्होंने सफेद साफा बांधा हुआ था और सफेद कुर्ता पहना हुआ था। दिलजीत दोसांझ का ये लुक देखकर हर कोई उन पर फिदा नजर आया। बता दें कि पिछले कुछ वक्त से दिलजीत ने बॉलीवुड में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है। पिछले कुछ सालों में उनकी बॉलीवुड में कई फिल्में और सीरीज आई हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved