
डेस्क। बोनी कपूर के मच अवेटेड ड्रीम प्रोजेक्ट ‘नो एंट्री’ के सीक्वल को लेकर पिछले कुछ समय से काफी हलचल बनी हुई है। अनीस बज्मी के निर्देशन में बनने जा रही इस फिल्म के लिए वरुण धवन, अर्जुन कपूर और दिलजीत दोसांझ का नाम सामने आया था, लेकिन अब खबर आ रही है कि दिलजीत इस प्रोजेक्ट से बाहर हो गए हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक, दिलजीत दोसांझ ने ‘नो एंट्री 2’ से खुद को अलग कर लिया है। कहा जा रहा है कि वह इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित थे और वरुण-अर्जुन के साथ काम करने को लेकर भी खुश थे, लेकिन फिल्म के क्रिएटिव आइडिया को लेकर उनकी सोच अलग थी। इसलिए क्रिएटिव मतभेद होने के चलते उन्होंने फिल्म छोड़ने का फैसला लिया है।
सूत्रों के मुताबिक, दिलजीत और फिल्म की टीम के बीच स्क्रिप्ट को लेकर कई दौर की बातचीत हुई थी, लेकिन वो फिल्म के कंटेंट से खुश नहीं थे। यह भी बताया जा रहा है कि वह चाहते थे कि उनका किरदार दमदार हो और स्क्रिप्ट में गहराई हो। जब ऐसा नहीं हो सका, तो उन्होंने फिल्म को अलविदा कहना ही बेहतर समझा।
अब सबसे बड़ा सवाल यह उठता है कि दिलजीत के जाने के बाद फिल्म में उनकी जगह कौन लेगा। हालांकि फिल्म के निर्माताओं बनी कपूर और निर्देशक अनिस बज्मी ने इस पर अभी कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है, लेकिन माना जा रहा है कि जल्दी ही किसी बड़े चेहरे को रिप्लेसमेंट के तौर पर साइन किया जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved