img-fluid

दिलजीत दोसांझ की ‘Border 2’ की शूटिंग पूरी, साथियों के साथ मनाया जश्न

July 27, 2025

मुंबई। अभिनेता दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बॉर्डर 2’ (Border 2) को लेकर बड़ी अपडेट दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह काफी खुश नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में वह लोगों को मिठाई खिला रहे हैं। कई यूजर्स ने इस वीडियो पर कमेंट किए हैं।

वीडियो में क्या है?
दरअसल दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्म ‘बॉर्डर 2’ की शूटिंग पूरी हो गई है। इसीलिए वह जश्न मना रहे हैं। दिलजीत दोसांझ ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वह अपने साथियों और दोस्तों को मिठाई खिला रहे हैं और जश्न मना रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक टेंट लगा है। इसमें कई लोग हैं। दिलजीत दोसांझ यहां मिठाई का डब्बा लेकर खड़े हैं। इतने में वरुण धवन आते हैं और वह उन्हें मिठाई खिलाते हैं। इसके बाद दिलजीत दोसांझ कई दूसरे साथियों को भी मिठाई खिलाते हैं।


वरुण धवन ने वीडियो पर कमेंट किया
वीडियो शेयर करते हुए दिलजीत दोसांझ ने इसके कैप्शन में लिखा ‘बॉर्डर 2 की शूटिंग पूरी हो चुकी है। करण इस फिल्म में शहीद निर्मल जीत सिंह की भूमिका निभाएंगे।’ इस पोस्ट पर वरुण धवन ने कमेंट में लिखा है ‘पा जी एक शॉट बाकी है। अनुराग पाक बुला रहे हैं।’ एक और यूजर ने लिखा है ‘दिल जीत लिया आपने।’


अहान शेट्टी और वरुण धवन ने शूटिंग की जानकारी दी
इससे पहले इस फिल्म में अभिनय कर रहे अहान शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर जानकारी दी थी कि उन्होंने पुणे में होने वाली शूटिंग पूरी कर ली है। उन्होंने अपने साथियों की तस्वीरें भी शेयर की थीं। वरुण धवन ने भी जानकारी दी थी कि उन्होंने पुणे में एनडीए की शूटिंग पूरी कर ली है। इसके बाद उन्होंने चाय और बिस्कुट के साथ सेलिब्रेट किया था।

फिल्म के बारे में
आपको बता दें कि ‘बॉर्डर 2’ का निर्देशन अनुराग सिंह कर रहे हैं। फिल्म में भारतीय सेना की कहानी दिखाई जाएगी। फिल्म के निर्माता भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जेपी दत्ता और निधि दत्ता हैं। यह फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होगी।

Share:

  • MP: Bribe being taken for Anganwadi recruitment, minister surrounded his own government

    Sun Jul 27 , 2025
    Bhopal. Madhya Pradesh government’s Scheduled Caste Welfare Minister Nagar Singh Chauhan has made serious allegations against another department of his own government. He has posted a video of his statement on social media and alleged that recruitment is going on for the posts of Anganwadi worker and assistant under the Women and Child Development Department, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved