img-fluid

दिलजीत दोसांझ की ‘सरदार जी 3’ विवादों में घिरी, उठी बैन की मांग

June 12, 2025

मुंबई। एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ (Diljit dosanjh) की अपकमिंग पंजाबी फिल्म सरदार जी 3 (Sardar ji 3) आने से पहले ही विवादों में घिर गई है. महाराष्ट्र के बीजेपी चित्रपट कामगार आघाड़ी संघ ने पाकिस्तानी कलाकारों की मौजूदगी का हवाला देते हुए फिल्म की रिलीज पर रोक लगाने की मांग की है. रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म में पाकिस्तानी अभिनेताओं हानिया आमिर, नासिर चिन्योटी, डैनियल खावर और सलीम अलबेला शामिल हैं.


पाकिस्तानी कलाकारों को जगह देना गलत
भारतीय जनता पार्टी चित्रपट कामगार आघाड़ी संघ ने भू-राजनीतिक तनाव और कुछ पाकिस्तानी हस्तियों के भारत विरोधी बयानों के मद्देनजर इस सहयोग पर गंभीर चिंता जताई. खासकर, भारत के हालिया ऑपरेशन सिंदूर और पहलगाम हमले के जवाब में सोशल मीडिया पर दिए गए बयानों को लेकर संगठन नाराज है. संघ का कहना है कि भारतीय सिनेमा में पाकिस्तानी कलाकारों को जगह देना गलत है और यह देश की भावनाओं और सम्मान के खिलाफ है.

पाकिस्तानी कलाकार को भारतीय सिनेमा से जोड़ने विरोध
संघ ने अपने बयान में कहा, हम किसी भी पाकिस्तानी कलाकार को भारतीय सिनेमा से जोड़ने का कड़ा विरोध करते हैं. भाजपा चित्रपट कामगार संघ की मांग है कि ‘सरदार जी 3’ को सेंसर सर्टिफिकेट न मिले. यह सिर्फ एक राजनीतिक मुद्दा नहीं है, यह राष्ट्रीय भावना और हमारे देश की गरिमा से जुड़ा मुद्दा भी है. संघ ने आगे कहा कि भारतीय फिल्मों में पाकिस्तानी कलाकारों की भागीदारी सशस्त्र बलों के बलिदान का अपमान है. उन्होंने कहा, पाकिस्तान ने खुले तौर पर भारत को अपना दुश्मन घोषित कर दिया है और फिर भी हम उनके कलाकारों के लिए दरवाजे खोलते रहते हैं. यह अस्वीकार्य है. भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के श्रमिकों और तकनीशियनों के प्रतिनिधि के रूप में हम चुप नहीं बैठ सकते और ऐसा होने नहीं दे सकते.

Share:

  • महाराष्ट्र: चिड़ियाघर की दीवार गिरी, दबकर दो महिलाओं की मौत

    Thu Jun 12 , 2025
    डेस्क: महाराष्ट्र (Maharashtra) के छत्रपति संभाजीनगर (Chhatrapati Sambhajinagar) में बुधवार शाम शाम को अचानक तेज हवा के साथ आंधी चली. कुछ ही मिनटों शहर (City) के कई इलाकों में पेड़ गिर गए. इसी बीच एक दर्दनाक हादसा हो गया. यहां नगर निगम (Nagar Nigam) के सिद्धार्थ गार्डन (Zoo) के मुख्य द्वार के ऊपर की दीवार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved