मुंबई। पंजाबी एक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ (Singer Diljit Dosanjh) अपनी फिल्म सरदार जी 3 (Sardar ji 3) को लेकर चर्चा में बने हुए है। इस फिल्म में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर (Haniya Aamir) के होने से फिल्म विवादों में आ गई है। ये फिल्म विदेशों में रिलीज हो चुकी है, लेकिन भारत में फिल्म अभी रिलीज नहीं हुई है। सरदार जी 3 विवाद के बीच कई लोग दिलजीत को जेपी दत्ता की आनेवाली बॉर्डर 2 से निकालने की मांग कर रहे थे। वहीं, सोशल मीडिया पर ये भी दावा किया जा रहा था कि दिलजीत को फिल्म से बाहर कर दिया गया है। अब दिलजीत ने इन अफवाहों का जवाब दिया है।
बॉर्डर 2 से बाहर हुअ दिलजीत दोसांझ
फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने एम्प्लॉइज दिलजीत को बॉर्डर 2 से निकालने की मांग कर रहे थे। अब दिलजीत ने बॉर्डर 2 के सेट से एक वीडियो शेयर करते हुए ऐसी अफवाहों को शांत करा दिया है। दिलजीत ने जो वीडियो पोस्ट किया है उसमें बॉर्डर का गाना संदेशे आते हैं प्ले हो रहा है और कैप्शन में लिखा है बॉर्डर 2।
दिलजीत ने पोस्ट किया वीडियो
दिलजीत ने जो वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में दिलजीत वैनिटी से बाहर आते हैं। दिलजीत ने यूनिफॉर्म पहनी हुई है और उन्होंने नीली पगड़ी बांधी हुई है। वीडियो में दिलजीत कुछ लोगों को हाथ जोड़कर मिलते हैं। इसके बाद दिलजीत स्क्रिप्ट पढ़ते नजर आते हैं।
बॉर्डर 2 की बात करें तो इस फिल्म में सनी देओल, वरुण धवन, अहान शेट्टी नजर आएंगे। फिल्म की रिलीज की बात करें तो माना जा रहा है ये फिल्म जनवरी 2026 में रिलीज हो सकती है। हालांकि,फिल्म की रिलीज की कोई आधिकारिक डेट सामने नहीं आई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved