img-fluid

गणतंत्र दिवस पर रिलीज होगी दिनेशलाल निरहुआ की शॉर्ट फिल्‍म ‘भारत’

January 22, 2021

भोजपुरी सुपर स्‍टार दिनेशलाल यादव निरहुआ इस गणतंत्र दिवस पर देशभक्ति पर आधारित अपनी एक शॉर्ट फिल्‍म देश को समर्पित करेंगे। यानी उनकी यह शॉर्ट फिल्‍म ‘भारत’ 26 जनवरी को रिलीज की जायेगी। इस फिल्‍म का निर्माण हाँ फिल्‍म्‍स प्रा. लि. के बैनर तले किया गया है। इस फिल्‍म के प्रोड्यूसर – एडिटर सुधांशु शेखर हैं।



शॉर्ट फिल्‍म ‘भारत’ एक देशभक्ति फिल्‍म है, जिसमें एक खास संदेश छुपा है। यह फिल्‍म देश की कौमी एकता को मजबूत करने वाली फिल्‍म होगी। कुछ मौका परस्‍त लोग जिस तरह से देश में हिंदू – मुसलामान को देश के खिलाफ करने की कोशिश करते हैं, उसको यह फिल्‍म मुंहतोड़ जवाब देगी। इस फिल्‍म की शूटिंग आज पूरी हो गई। जल्‍द ही यह पोस्‍ट प्रोडक्‍शन में जायेगी और 26 जनवरी को देश की जनता के लिए रिलीज कर दिया जायेगा।

आपको बता दें कि शॉर्ट फिल्‍म ‘भारत’ के डायरेक्‍टर मुकेश तिवारी और रायटर उदित गौर गौर हैं। फिल्‍म की मुख्‍य भूमिका में दिनेशलाल यादव निरहुआ नजर आयेंगे। फिल्‍म की शूटिंग शिवगढ़ पैलेश,रायबरेली में हुई है। पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं। प्रोजेक्‍ट डिजाइन सनी शाह, डीओपी मनोज कुमार और कॉस्‍ट्यूम सलील कांत का है।

Share:

  • शंभू पांडेय जल्द लेकर आ रहे हैं भोजपुरी फ़िल्म 'पायलिया', भव्य मुहूर्त हुआ सम्पन्न

    Fri Jan 22 , 2021
    हिन्द म्यूजिक वर्ल्ड प्रस्तुत भोजपुरी फ़िल्म ‘पायलिया’ का भव्य मुहूर्त आज मुंबई के ए बी स्टूडियो में सम्पन्न हो गया। इस फ़िल्म के निर्माता और लेखक उदय सिंह है, जबकि निर्देशक शंभू पांडेय हैं। फ़िल्म के मुहूर्त के बाद निर्माता उदय सिंह ने दावा किया कि यह एक साफ सुथरी और पारिवारिक फ़िल्म होगी। हमारी […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved