
इंदौर। भाजपा (BJP) से लंबे समय से जुड़े राऊ विधानसभा क्षेत्र (Rau assembly constituency) के दिनेश मल्हार ने भी पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से त्यागपत्र दे दिया था। मल्हार समर्थकों के साथ 23 सितंबर को कांग्रेस का हाथ थामेंगे। मल्हार धाकड़ समाज के संगठन से भी जुड़े हैं। दोनों ही नेताओं का राऊ विधानसभा क्षेत्र के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में प्रभाव है। कांग्रेस के प्रदेश पदाधिकारियों का कहना है कि भाजपा से नेताओं और कार्यकर्ताओं को मोहभंग हो रहा है क्योंकि अब वहां कार्यकर्ताओं की पूछपरख नहीं रह गई है। माना जाता है कि धाकड़ समाज के अधिकांश वोट पर मल्हार का कब्जा। टिकट के दावेदारों में भी वे शामिल थे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved