मुंबई। दीपिका कक्कड़ (Deepika Kakkar) और शोएब इब्राहिम (Deepika Kakkar) अपनी लाइफ का हर अपडेट फैंस के साथ व्लॉग्स के जरिए शेयर करते रहते हैं। अब शोएब ने अपने नए व्लॉग के जरिए बताया कि दीपिका की तबीयत खराब है। उनके लिवर के लेफ्ट लोब में ट्यूमर है और वो भी काफी बड़ा है। इस दौरान शोएब का चेहरा काफी उतरा हुआ दिख रहा था। उन्होंने कहा कि दीपिका की सर्जरी होगी।
शोएब कहते हैं, ‘दीपिका ठीक नहीं है थोड़ा सा उसको पेट में दिक्कत है जो काफी सीरियस है। मैं दरअसल, चंडीगढ़ में था और दीपिका मुंबई में ही थीं और उनके पेट में दर्द हुआ। दीपिका को लगा कि नॉर्मल दर्द होगा एसिडिटी का, लेकिन बाद में दर्द बहुत बढ़ गया और फिर डॉक्टर के पास गए। उन्होंने कुछ ब्ल्ड टेस्ट करवाए थे। ब्ल्ड टेस्ट में आया कि दीपिका के पेट में इन्फेक्शन है।’
बड़ा ट्यूमर है
शोएब ने कहा कि रिपोर्ट आने के बाद हम सब बस इसी बात को लेकर डर रहे थे कि कहीं ये कैंसर तो नहीं बनेगा। हालांकि अब तक रिपोर्ट्स में ऐसा कुछ नहीं आया है जिससे थोड़ा सुकून है। हालांकि अभी और टेस्ट होने बाकी हैं।
बेटे को लेकर परेशान दोनों
शोएब ने बताया कि इस वक्त दीपिका और उन्हें जिसकी ज्यादा टेंशन है वो है उनके बेटे की। उनका बेटा अब भी दीपिका से ही ब्रेस्टफीड करता है और अभी तक उसने बाहर का दूध नहीं पिया है। बेटे को दूध पीकर सोने की आदत है या फिर दिन में थोड़ा-थोड़ा वह ब्रेस्टफीड लेता है। अब आगे दीपिका को जब एडमिट होगा तो बेटे को कैसे हैंडल करेंगे यही सोचकर दीपिका भी परेशान थीं।
दीपिका के लिए दुआ करें
आखिर में शोएब ने सबसे दीपिका को लेकर दुआ करने को कहा। वह बोले की चाहे हम आपको पसंद ना हो, लेकिन प्लीज दुआ करें दीपिका के लिए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved