img-fluid

भुवनेश्वर से अबू धाबी के लिए सीधी उड़ान सेवा शुरू, ओडिशा के मुख्यमंत्री माझी ने किया उद्घाटन

June 12, 2025

डेस्क: ओडिशा (Odisha) के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी (Mohan Charan Majhi) ने गुरुवार को भुवनेश्वर (Bhubaneswar) स्थित बीजू पटनायक अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (Biju Patnaik International Airport) से अबू धाबी (Abu Dhabi) के लिए सीधी उड़ान सेवा (Direct Flight Service) का उद्घाटन किया.

मुख्यमंत्री माझी ने बताया कि इंडिगो का एक विमान 180 यात्रियों को लेकर भुवनेश्वर से संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी के लिए रवाना हुआ है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा 50 टन आम भी अबू धाबी भेजे गए हैं जिनका उत्पादन ओडिशा में हुआ है. यह उड़ान सेवा ओडिशा की ‘बिल्डिंग मैनेजमेंट ऑफ एविएशन एसेट्स एंड नेटवर्क’ पहल के तहत शुरू की गईं. एक अधिकारी ने बताया कि विमानन कंपनी सप्ताह में हर मंगलवार, बृहस्पतिवार और शनिवार को अबू धाबी और भुवनेश्वर के बीच उड़ान संचालित करेगी.


मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान माझी ने कहा, ‘आज राज्य के लिए गर्व का दिन है क्योंकि ओडिशा के लोगों की अबू धाबी के लिए सीधी उड़ान सेवा की आकांक्षा पूरी हो गई है.’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और केंद्र सरकार के सहयोग से राज्य की नई गंतव्य नीति के तहत संयुक्त अरब अमीरात की राजधानी के लिए उड़ान सेवाएं शुरू की गई हैं. मुख्यमंत्री ने कहा कि उड़ान सेवाएं ओडिशा के लिए पश्चिम एशियाई देशों से सीधे जुड़ने का अवसर पैदा करेंगी. उन्होंने कहा कि इससे पर्यटन, व्यापार, निवेश और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को बढ़ावा मिलेगा. गुरुवार को भुवनेश्वर से विशाखापत्तनम के लिए उड़ान सेवाएं भी पुनः शुरू कर दी गईं.

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘बुनियादी ढांचे के विकास के अलावा, हमारी सरकार राज्य के सकल घरेलू उत्पाद को बढ़ाने के लिए औद्योगीकरण और सड़क, हवाई एवं रेल संपर्क को मजबूत करने के लिए कदम उठा रही है.’ उन्होंने बताया कि हवाई संपर्क को मजबूत करने के लिए भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने भुवनेश्वर से देहरादून, गाजियाबाद, गोवा, इंदौर, कोच्चि, लखनऊ और पोर्ट ब्लेयर तथा झारसुगुड़ा से हैदराबाद, लखनऊ, मुंबई और रायपुर के लिए उड़ान सेवाएं शुरू की हैं.

Share:

  • All four murderers of Raja Raghuvanshi are revealing truth one by one while seen sitting on the ground in the police station

    Thu Jun 12 , 2025
    New Delhi: The four main accused involved in the murder of Indore’s Raja Raghuvanshi were presented together in front of the media by the Meghalaya Police. In the picture of the four accused, the murder accused and Sonam’s lover Raj Kushwaha is seen sitting alone in a white shirt, Anand is sitting next to him, […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved