
इंदौर। इंदौर से वाराणसी के बीच सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है। मार्च अंत से लागू होने वाले समर शेड्यूल में इंदौर से वाराणसी के बीच सीधी उड़ान शुरू होगी। इस उड़ान का संचालन इंडिगो एयर लाइंस द्वारा किया जाएगा। खास बात यह है कि इसकी पहल इंदौर ने नहीं, बल्कि वाराणसी एयरपोर्ट डायरेक्टर अर्यमा सान्याल ने की है, जो पहले इंदौर एयरपोर्ट की डायरेक्टर रह चुकी हैं।
इंदौर से रोजाना बड़ी संख्या में लोग वाराणसी जाते-आते हैं। यात्रियों में ज्यादातर पर्यटक होते हैं। इनकी सुविधा को देखते हुए पिछले दिनों वाराणसी एयरपोर्ट पहुंचे इंडिगो के अधिकारियों से सान्याल ने चर्चा करते हुए कहा कि वाराणसी से इंदौर के बीच बड़ी संख्या में यात्री सफर करते हैं, लेकिन सीधी उड़ान ना होने के कारण यात्रियों को दूसरे शहरों से होते हुए आना-जाना पड़ता है। इसमें ज्यादा समय और पैसा भी खर्च होता है। यात्रियों की सुविधा को देखते हुए इंडिगो को सीधी उड़ान शुरू करना चाहिए। इससे कंपनी को भी काफी फायदा होगा। वाराणसी एयरपोर्ट डायरेक्टर सान्याल ने बताया कि इंडिगो के अधिकारियों ने उनकी इस मांग को गंभीरता से लेते हुए मार्च अंत से लागू होने वाले समर शेड्यूल में इस फ्लाइट को शुरू करने की सहमति दी है, जिस पर कंपनी तुरंत प्रक्रिया भी शुरू कर रही है।
ज्योतिर्लिंगों को जोडऩे वाली उड़ान होगी
सान्याल ने बताया कि वाराणसी में काशी विश्वनाथ ज्योतिर्लिंग है, वहीं इंदौर के नजदीक उज्जैन में महाकाल ज्योतिर्लिंग और ओंकारेश्वर में ममलेश्वर ज्योतिर्लिंग है। जिस तरह कुछ समय पहले वाराणासी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर तैयार किया गया था, वहीं हाल ही में उज्जैन में भी महाकाल लोक तैयार किया गया है। इसके बाद से दोनों ही शहरों में धार्मिक पर्यटन में काफी बढ़ोतरी हुई है और पूरे देश से लोग यहां जा रहे हैं। इसे देखते हुए यह फ्लाइट प्रमुख ज्योतिर्लिंगों को जोडऩे वाली होगी, जिससे यात्रियों को भी काफी सुविधा मिलेगी। अभी इंदौर से उत्तर प्रदेश के बीच लखनऊ और प्रयागराज की फ्लाइट संचालित होती है। वाराणसी की फ्लाइट शुरू होने पर इंदौर से उत्तर प्रदेश के तीन प्रमुख शहरों का हवाई कनेक्शन बन जाएगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved