
नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष में अप्रैल से नवंबर के बीच शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह (net direct tax collection) 24 फीसदी (24 percent increase) बढ़कर 8.77 लाख करोड़ रुपये (Rs 8.77 lakh crore) पर पहुंच गया है। यह कर संग्रह वित्त वर्ष 2022-23 (अप्रैल से मार्च) के बजट अनुमान का 61.79 फीसदी है।
वित्त मंत्रालय ने सोमवार को ट्वीट कर बताया कि शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह 30 नवंबर तक 8.77 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि के शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह से 24.26 फीसदी अधिक है। मंत्रालय के मुताबिक यह संग्रह वित्त वर्ष 2022-23 के बजट अनुमान का 61.79 फीसदी है।
बजट में अनुमान लगाया गया था कि वित्त वर्ष 2022-23 में प्रत्यक्ष कर संग्रह 14.20 लाख करोड़ रुपये रहेगा। यह अनुमान वित्त वर्ष 2021-22 के 14.10 लाख करोड़ रुपये के संग्रह से ज्यादा है। दरअसल, कर संग्रह किसी भी देश की आर्थिक गतिविधियों का संकेतक होता है।
वित्त मंत्रालय के मुताबिक आयकर विभाग ने चालू वित्त वर्ष में एक अप्रैल से 30 नवंबर के बीच 2.15 लाख करोड़ रुपये के रिफंड जारी किए है, जो पिछले वित्त वर्ष की तुलना में 67 फीसदी अधिक है। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved