मुंबई। फिल्ममेकर संजय गुप्ता (Sanjay Gupta) को फिल्म ‘कांटे’, ‘शूटआउट एट लोखंडवाला’, ‘जज्बा’, ‘काबिल’, (kaabil) ‘मुंबई सागा’ और दूसरी फिल्मों के निर्देशन के लिए जाना जाता है। उन्होंने हाल ही में फिल्म ‘धुरंधर’ की तारीफ की। उन्होंने फिल्म को ‘वन-मैन शो’ कहा और आदित्य धर की मेहनत की भी तारीफ की। हालांकि जल्द ही इसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।
पहले ट्वीट में क्या था?
अपने पहले ट्वीट में संजय ने लिखा, ‘मैंने आखिरकार धुरंधर देखी और मुझे यह बहुत पसंद आई। मेरे लिए यह पूरी तरह से वन मैन शो था। वह आदमी हैं आदित्य धर फिल्म्स। मुझे प्रोपेगेंडा में कोई दिलचस्पी नहीं है। मुझे इसे आईमैक्स में देखने में बहुत मजा आया, खासकर इसका म्यूजिक। बहुत बढ़िया। पूरी टीम को बहुत बधाई।’
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved