img-fluid

डायरेक्टर सिन्हा ने कहा, कुछ लोग थे जो चाहते थे कि शाहरुख फेल हो जाएं’, ‘रावन’ को लेकर ….

February 11, 2025

Shahrukh Khanमुंबई। हिंदी फिल्मों के डायरेक्टर अनुभव सिन्हा (Anubhav Sinha) ने दावा किया है कि बॉलीवुड के लोग चाहते थे शाहरुख खान (Shahrukh Khan) फेल हो जाएं। उन्होंने ये बात हाल ही में दिए इंटरव्यू में कही है। याद दिला दें, साल 2011 में आई शाहरुख खान की फिल्म ‘रावन’ को अनुभव सिन्हा ने डायरेक्ट किया था। अनुभव सिन्हा ने ये दावा करने के पीछे की पूरी कहानी भी बताई है।
क्या बोले अनुभव सिन्हा?



अनुभव सिन्हा ने लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में अपनी फिल्म ‘रावन’ पर बात की। उन्होंने कहा, “जब फिल्म को रिलीज हुए दो हफ्ते हो गए तब मुझे इस बात का एहसास हुआ कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उतनी कमाई नहीं कर पाई जितनी हम उम्मीद कर रहे थे। मैं उदास हो गया। मैंने फिल्म के प्रोड्यूसर किशोर लुल्ला से बात की और उन्होंने कहा कि उन्होंने और शाहरुख खान ने इस फिल्म में जितना पैसा लगाया उतना वो इस फिल्म से कमा लेंगे, भले ही फिल्म उतना अच्छा प्रदर्शन न करे।”

‘मेरा दिल टूट गया’
अनुभव ने इंटरव्यू में बताया कि उस वक्त जिस बात ने उन्हें सबसे ज्यादा प्रभावित किया था वो ये थी बॉलीवुड के लोग चुप क्यों हैं। अनुभव बोले, “कुछ लोग थे जो चाहते थे कि शाहरुख खान फेल हो जाएं। मैं इंडस्ट्री में इतने लंबे समय से हूं कि मैं इसे महसूस कर सकता हूं। जब शाहरुख ने आखिरकार इस बात को माना कि फिल्म फ्लॉप हो गई है तब मेरा दिल टूट गया। मुझे लगा कि मैंने फिल्म और उनके भरोसे को तोड़ दिया। मैं उन्हें ऐसी फिल्म नहीं दे पाया जिस पर उन्हें गर्व हो सके।”

Share:

  • विकसित भारत के लिए अगले दो दशक महत्वपूर्ण, PM मोदी ने बताया कैसे टारगेट करेंगे हासिल

    Tue Feb 11 , 2025
    नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को इंडिया एनर्जी वीक को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि इंडिया एनर्जी वीक में देश और दुनियाभर से यहां, यशोभूमि में जुटे सभी साथी सिर्फ इसी का हिस्सा भर नहीं हैं, आप भारत की एनर्जी एम्बिशन का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. दुनिया का हर एक्सपर्ट आज कह […]
    सम्बंधित ख़बरें
    लेटेस्ट
    खरी-खरी
    का राशिफल
    जीवनशैली
    मनोरंजन
    अभी-अभी
  • Archives

  • ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved