मुंबई। आमिर खान (Aamir khan) की फिल्म ‘पीके’ (PK) बॉक्स ऑफिस पर ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इसका डायरेक्शन राजकुमार हिरानी ने किया था. हालांकि, इस फिल्म का कॉन्सेप्ट उमेश शुक्ला (Umesh Shukla) की ‘ओएमजी’ से काफी हद तक मिलता-जुलता था, जिसमें अक्षय कुमार और परेश रावल लीड किरदारों में थे. यह मूवी एक साल पहले ही रिलीज हुई थी. हाल ही में राइटर-डायरेक्टर उमेश शुक्ला ने दोनों फिल्मों की तुलना पर बात की.
‘फ्राइडे टॉकीज’ को दिए एक इंटरव्यू में उमेश शुक्ला ने दोनों फिल्मों के एक जैसे कॉन्सेप्ट को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि उनके मन में भी ऐसा ही कोई आइडिया रहा होगा. अगर पीके मेरी फिल्म से पहले रिलीज हुई होती, तो लोग कहते कि मेरी फिल्म ‘पीके’ से मिलती-जुलती है.’
उमेश शुक्ला ने आगे कहा, ‘राजकुमार हिरानी, विधु विनोद चोपड़ा और राइटर अभिजात जोशी, इन सभी ने मेरा प्ले देखा था. तो जब कोई समान सब्जेक्ट पर काम करता है, तो उसमें कुछ समानता दिखना स्वाभाविक है. अगर आप एक लव स्टोरी बना रहे हैं और उसमें कोई आई लव यू कहता है, तो जाहिर है वो ऐसा कहेगा, क्योंकि वो एक लव स्टोरी है.’
फिल्म न बनाने के लिए मिली थी रिश्वत?
डायरेक्टर ने यह भी बताया कि उस समय विधु विनोद चोपड़ा द्वारा उन्हें ‘ओएमजी’ न बनाने के लिए पैसे देने की अफवाहें थीं. उन्होंने कहा, ‘उस समय यह अफवाह भी थी कि विधु विनोद चोपड़ा ने मुझे 8 करोड़ दिए ताकि मैं फिल्म न बनाऊं. लेकिन ये सब बस बातें थीं, असल में ऐसा कुछ नहीं हुआ. वो अपने आप में इतने टैलेंटेड लोग हैं, राजकुमार हिरानी साहब, अभिजात, विधु विनोद चोपड़ा साहब, आमिर खान साहब, ये सभी इतने प्रतिभाशाली लोग हैं कि वो ऐसी ओछी हरकत कभी करते ही नहीं कि किसी को पैसे देकर फिल्म रुकवा दें. उस समय ये सब उड़ती-उड़ती बातें थीं, असलियत में ऐसा कुछ भी नहीं था.’
क्या थीं पीके और ओएमजी की कहानियां?
‘ओएमजी’ में परेश रावल ने एक ऐसे नास्तिक किरदार की भूमिका निभाई थी, जो भूकंप में अपनी दुकान टूट जाने के बाद भगवान पर मुकदमा करता है. यह कहानी एक कोर्टरूम ड्रामा के रूप में सामने आती है, जो धार्मिक संस्थाओं की प्रथाओं पर सवाल उठाती है. वहीं, ‘पीके’ में आमिर खान ने एलियन का रोल निभाया था, जिसका कम्युनिकेशन डिवाइस चोरी हो जाता है फिर वह धर्म के नाम पर चल रहे धंधे का पर्दाफाश करता है.
बॉक्स ऑफिस पर सफल रहीं दोनों फिल्में
दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर सक्सेसफुल साबित हुई थीं. ‘ओएमजी’ ने दुनियाभर में 149 करोड़ रुपये की कमाई की, वहीं आमिर खान की ‘पीके’ ने वर्ल्डवाइड 792 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था.
हीर एक्सप्रेस लेकर आ रहे उमेश शुक्ला
बताते चलें कि उमेश शुक्ला की अगली फिल्म ‘हीर एक्सप्रेस’ है जिसमें आशुतोष राणा, संजय मिश्रा, गुलशन ग्रोवर और प्रीत कमानी नजर आएंगे, जबकि दिविता जुनेजा लीड रोल निभा रही हैं. फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान नहीं हुआ है, लेकिन यह इस साल रिलीज थिएटर्स में दस्तक दे सकती है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved