मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) अपनी फिल्म कालीधर लापता (kaaleedhar laapata) के लिए खबरों में बने हुए हैं। इस फिल्म में एक्टर की शानदार परफॉरमेंस की तारीफ हो रही है। इस बीच एक्टर ने एक इंटरव्यू में अपने करियर के शुरुआती दिनों की बात करते हुए बताया कि कैसे उन्हें कोई भी बड़ा डायरेक्टर या प्रोड्यूसर लॉन्च नहीं करना चाहते थे। अमिताभ बच्चन के बेटे होने के नाते कोई भी उन्हें लॉन्च करने की बड़ी ज़िम्मेदारी नहीं लेना चाहता था। करियर के इन 25 सालों ने उन्हें बहुत कुछ सीखा दिया।
अभिषेक बच्चन को नहीं लॉन्च करना चाहते थे मेकर्स
नयनदीप ने दिए इंटरव्यू में अभिषेक बच्चन ने बताया कि जब वो 21 साल के थे तो उत्साह से भरे थे। लेकिन जल्द ही उन्हें इंडस्ट्री की सच्चाई का पता चल गया। उन्हें कई मीटिंग्स के दौरान फिल्म के लिए मना कर दिया जाता था। ये उनके लिए दिल टूटने जैसा था। उन्हें समझ नहीं आता था कि उन्हें लोग क्यों मना कर रहे हैं। अभिषेक ने कहा, “मुझे तब समझ नहीं आया, लेकिन जब मैंने रिफ्यूजी साइन की, तो मुझे समझ में आ गया।” “वे कहते थे, ‘हम अमिताभ बच्चन के बेटे को लॉन्च करने की जिम्मेदारी नहीं लेना चाहते।’ मुझे यह बात समझ में नहीं आई, लेकिन जब मैंने काम करना शुरू किया और मैंने खुद देखा कि मेरे पिता फिल्म इंडस्ट्री के लिए क्या मायने रखते हैं।”
अमिताभ की तारीफ
अभिषेक ने आगे पिता अमिताभ के बारे में कहा, “वह इतनी बड़ी हस्ती हैं कि लोगों के मन में उनके लिए बहुत प्यार और सम्मान है।मैं समझ सकता हूंकि लोग क्यों कहते थे, ‘हम पर यह जिम्मेदारी मत डालो।'”
पहली फिल्म
बता दें, कई रिजेक्शन का सामना करने के बाद अभिषेक बच्चन को जेपी दत्ता ने अपनी फिल्म रिफ्यूजी के लिए साइन किया था। इस फिल्म से करीना कपूर ने भी अपना डेब्यू किया था। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नहीं चली लेकिन इनका करियर चल पड़ा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved