
नई दिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में एक और घिनौनी हरकत सामने आई है. रोहिणी इलाके में बस में बैठे व्यक्ति ने लड़की के सामने मास्टरबेट करने लगा. इस गंदी हरकत को लेकर बस में मौजूद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की. मार्शल ने शख्स को डांट फटकार लगाई और पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, इस मामले में पुलिस ने कहा कि आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया, क्योंकि अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है.
वायरल वीडियो के मुताबिक आरोपी ने मंगलवार को डीटीसी बस में कथित तौर पर मास्टरबेट करने लगा, जब लड़की ने शोर मचाया तो बस में तैनात मार्शल संदीप चकरा ने उसे पकड़ लिया. पकड़े जाने के बाद वीडियो में आरोपी रोता नजर आया, जो कि सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
इस पूरे मामले पर एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि बिहार के रहने वाले आरोपी को पुलिस को सौंप दिया गया था, लेकिन उसे गिरफ्तार नहीं किया गया. क्योंकि अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है. अधिकारी ने बताया कि बुधवार को घटना की जानकारी मिलने के बाद उत्तरी रोहिणी पुलिस थाने के उप निरीक्षक सुमन के नेतृत्व में जांच शुरू की गई.
पुलिस ने बताया कि पीड़िता से उसका बयान दर्ज करने या इस संबंध में कोई शिकायत देने के लिए संपर्क किया गया था, लेकिन उसने इनकार कर दिया. साथ ही पुलिस ने कहा कि भविष्य में यदि कथित घटना के संबंध में कोई शिकायत प्राप्त होती है, तो कानून की उचित धाराओं के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved